क्षेत्रीय
27-Oct-2020

1. जबलपुर स्थित वेटनरी कॉलेज परिसर में तेंदुए के पगमार्क मिलने से रहवासियों मेें दहशत का माहौल है. वहीं शहर के इतने अंदर तेंदुए की आमद से वन विभाग के अधिकारी सोच में पड़ गये हैं.वन विभाग ने तेदुए को पकडने के लिये पिंजरे लगाये हैं। वन विभाग वालों ने जहां तेंदुएं के पद चिन्ह दिखे थे, उसके आसपास के इलाको में छानबीन की. प्रारंभिक जांच में यह बताया गया है कि यह पद चिन्ह तेंदुए के ही हैं. हालांकि वन विभाग की तलाशी में तेंदुआ नहीं मिला. ऐसे में तलाशी अभियान भी बंद कर दिया गया. वहीं इससे एक दिन पहले भी वेटरनरी कॉलेज के कर्मचारी ने न्यूट्रीशन विभाग के पास तेंदुए को देखा था, जिसके बाद विश्व विद्यालय की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम ने मुआयना किया था. लेकिन तब तेंदुआ की उपस्थिति से संबंधित कोई चिन्ह नहीं मिले थे, लेकिन सोमवार को मिले पद चिन्ह के बाद यह तय हो गया है कि वेटरनरी कॉलेज में तेंदुआ आया था. 2. हाईकोर्ट चैक पर बेलगाम कार रोड डिवाइडर से टकरा गई । जिसमे कोई घायल नहीं हुआ। यदि कोर्ट खुला होता और भीड़ होती तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी । मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि यह कार किसी जीआरपी पुलिस कर्मी की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने मीडिया के रिपोर्टरो को देखते ही बिना देर किये गाड़ी को तुरंत मौके स्थान से रवाना कर दिया वही दूसरी तरफ सड़क डिवाइडर टूट गया । 3. प्रापर्टी खरीदने के बाद कई लोगों ने रजिस्ट्रयाँ तो करा लीं लेकिन जितना स्टांप शुल्क जमा होना था वह नहीं किया। किसी रजिस्ट्री में आधा तो किसी में स्टांप ड्यूटी बचा ली गई। पंजीयन विभाग ने जब हिसाब-किताब शुरू किया तो आँकड़ा 40 करोड़ के पार पहुँच गया। विभाग ने भी आनन-फानन में नोटिस बनाए और बकायादारों को भेजने शुरू किए। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 27 सौ से ज्यादा रजिस्ट्रयाँ ऐसी मिली हैं जिनमें शुल्क कम जमा किया गया है। जिला पंजीयक का कहना है कि नोटिस के बाद भी अगर राशि जमा नहीं की जाती है तो अब संपत्ति कुर्क करने और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। पंजीयन विभाग ने बकायादारों की जब सूची साल दर साल खँगालना शुरू की तो लाखों से होती हुई राशि करोड़ों में पहुँच गई। 4. जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर पावला गांव में पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई। पुलिस रविवार रात में डीजे बजने की शिकायत पर गांव में पहुंची थी। जिसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे। बेलखेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि गांव से ही डीजे बजने की शिकायत पर वहां पहुंचे थे। लेकिन, वहां कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।पावला गांव के रहने वाले चेत सिंह लोधीने बताया कि गांव के युवकों ने पंचायत भवन के पास युवा शक्ति संगठन की वर्षगांठ पर एक छोटा सा आयोजन रखा था। हर साल की तरह इस आयोजन में गांव के युवक और बच्चे बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं। रात साढ़े 11 बजे बेलखेड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस वालों ने आते ही लाठियां बरसाना शुरु कर दी। 5. जबलपुर में दशहरादेखकर लौट रहे मोटर साइकल सवारों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लड़कियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दुर्घटना इतनी भीषण रही कि दोनों मोटर साइकलों के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसी तरह अधारताल करोंदा पेट्रोल पम्प के सामने भी हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. 6. शारदेय नवरात्रि पर्व के समापन के साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशासन के प्रोटोकाल के तहत समितियां सीमित संख्या में कार्यर्ताओं के साथ ग्वारीधाट विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन करने पहुंची। तिलवाराघाट, अधारताल, गोकलपुर और अन्य जगहों पर बनाये गये विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रात तक जारी था। 7. जबलपुर असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक दशहरा महापर्व पर श्रीगोविंद गंज रामलीला समिति का विजया दशमी महोत्सव इस बार भी राम मय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर 21 फिट ऊंचे और 12 फिट चैड़े रावण का पुतला दहन सोमवार रात 8 बजे छोटा फुहारा चैक पर किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तर क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। समिति के व्यास पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि रावण दहन का उद्देश्य मन की बुराइयों का दहन है। सभी पर्व का निहितार्थ समझते हुए अपने भीतर की बुराईयों को श्रीराम भक्ति की लौ से दहन करें। 8. तिलवारा के नये पुल से आज सुबह एक लंबा ट्रक्र गिरते-गिरते बचा। सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के चक्कर में टक्र चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने ट्राले को ऐसा मोड़ा कि वह जाली को तोड़ते हुए पुल पर अधर में लटक गया। ट्राले को वापस निकालने की कोशिश की जा रही थी बड़ी क्रेन भी बुलायी गई थी। इस हादस के बाद पुल पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे। 9. जिला प्रशासन द्वारा तय गाइड लाइन का अक्षरशरू पालन करने के बाद भी गढ़ाफाटक की बड़ी महाकाली के विसर्जन जुलूस में पुलिस की जबरन की सख्ती के कारण कुछ देर के लिये माहौल बिगड़ गया। श्रद्धा और भक्ति के कारण लोगों की भीड़ जब प्रतिमा के साथ चलने लगी तो पुलिस बीच रास्ते सड़क पर लगी लाइटें बंद करवाकर लाठी चार्ज कर दिया जिससे भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की सख्ती को देखते हुये माता महाकाली की प्रतिमा के साथ सिर्फ समिति वाले ही आगे रवाना हुये। दरअसल प्रशासन के निर्देश के अनुसार 12 बजे माता महाकाली का विसर्जन जुलूस गढ़ाफाटक से रवाना हुआ। गढ़ा फाटक से जब जुलूस शुरू हुआ तो सिर्फ समिति वाले ही प्रतिमा के साथ चल रहे थे लेकिन रानीताल चैक पहुंचते-पहुंचते मां को विदाई देने वाले जुलूस के साथ-साथ चलने लगे जुलूस में भीड़ बढ़ते देख पुलिस सतर्क हो गई और जुलूस जब गोलबाजार के पास पहुंचा तो पुलिस ने योजना के तहत लाइट बंद कर जुलूस में शामिल जनता पर लाठी चार्ज कर दिया जिससे भगदड़ मच गई इसके बाद पुलिस ने दबाव बनाकर समिति के पदाधिकारियों को प्रतिमा के आगे बढ़ाने कहा। इसके बाद प्रतिमा को मालवीय चैक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, कोतवाली, घोड़ा नक्कास होते हुये हनुमानताल ले जाया गया जहां सुबह 7रू30 बजे प्रतिमा को विसर्जित किया गया। 10. प्रदेश के एक लाख से अधिक वकीलों का पंजीयन करने वाली संस्था एमपी स्टेट बार कौंसिल के मुखिया यानी चेयरमैन का निर्वाचन बारह-तेरह के फेर में उलझा हुआ है। पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र उपाध्याय और रामेश्वर नीखरा एक बार फिर आसंदी पर आसीन होने का सपना संजोये हुए हैं। वहीं युवा सदस्यों की एकजुटता अपेक्षाकृत नए चेहरे को यह जिम्मेदारी सौंपने की तरफ झुकी हुई नजर आ रही है। इसके बावजूद फिलहाल बहुमत के आधार पर सहमति अधर में लटकी हुई है। 11. शहर में एक कार ड्राइवर ने पुलिस के एक एसआई को कुचलने की कोशिश की। यही नहीं ड्राइवर एसआई को कार के बोनट पर बिठाकर 200 मीटर तक ले गया। लेकिन, जब ब्रेक लगाने पर एसआई नीचे गिर गया तब कार ड्राइवर वहां से फरार हो गया। घटना में एसआई गौरीशंकर यादव को घायल हो गए। एसआई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। टीआई केंट विजय तिवारी ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला रविवार देर रात टीआई क्रॉसिंग के पास का है। 12. कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 26 अक्टूबर को 52 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 449 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 46 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 52 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के सक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 692 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.53 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं