मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के गढ़ी थानाक्षेत्र अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क के कोरक्षेत्र में बसपहरा के जंगलमें मिले आदिवासी व्यक्ति के शव को लेकर पुलिस पर फर्जी इंकाउन्टर केआरोप लग रहे हैं। इस मामले की पूरी जानकारी ग्रामिणो ने मृतक झमसिंगधुर्वे के गांव बालसमुद्र पहुंचे हमारे प्रतिनिधि को दी है। जिन्होने इसघटना की कटु.आलोचना भी की और मृतक के वारसान को आर्थिक मदद देने के साथसाथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देने की मांग की है। रविवार को भीवे ७ सदस्य गए हुए थे। जहां ५ सदस्य दोपहर में वापस हो गए थे लेकिनझामसिंह और नेमसिंह वही साथ में रुके हुए थे। इसी बीच उन्हें कोबरा ड्रेसवाले दिखाई दिए जिन्हें वे जंगल के अधिकारी समझ बैठे और वहां से भाग रहेथे तभी पीछे से गोली चली और झामसिंह नीचे गिर पडा। वहीं दूसरी ओरझामसिंह की मौत से मुठभेड़ फर्जी होने के आरोप पुलिस पर लग रहे हैं। 1 बालाघाट जिले में एक ही दिन में मिले 35 और मरीज कोरोना मिले हैं। 7 सितंबर को आईसीएमआर लैब जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में ईनकी पुष्ठी हुई हैं। इन सभी 35 मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इस प्रकार बालाघाट जिले में कुल कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 417 हो गई है। जिसमें से 281 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 130 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 2 खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग टीम के द्वारा शहर की प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट्स होटल शेरे पंजाब पर छापामार कार्रवाई की गई है । कार्रवाई के दौरान किचन का निरीक्षण किया गया जिसमें विभिन्न अनियमितताएं सामने आई फ्रिज खराब पाया गया ,खाद्य वस्तुओं का रखरखाव उचित ढंग से नहीं पाया गया। खाद्य प्रतिष्ठान में साफ सफाई संबंधित अनियमितताओं के चलते रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस थमाया गया ।साथ ही जांच हेतु लूज आटे का नमूना प्रयोगशाला भेजा गया एवं कोरोना के मद्देनजर अत्यंत स्वच्छता व्यवस्था ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए है। 3 बालाघाट मलाजखंड ताम्र परियोजना के अंतर्गत टेलिंग डैम में लाखों रुपए में बनाए गए बनाए स्टील वे तेज बारिश के बहाव से बह गया है स मालूम हो वे कि मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा किए गए निर्माण डैम बारिश के बहाव से अपने आप को नहीं रोक पाया जिससे लाखों रुपए में बनाया गया स्टील वे का निर्माण कराने का कोई औचित्य नहीं निकल पायास जानकारों की माने तो ताम्र परियोजना मलाजखंड से वेस्टेज मटेरियल जोकि आसपास के गांव में केमिकल युक्त वेस्टेज बहकर ना जाने पाए तथा वन क्षेत्र और किसानों की खेती आदि को नुकसान ना पहुंचा पाए जिसको देखते हुए स्टीलवे डैम का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया जोकि घटिया एवं गुणवत्ता ही निर्माण कार्यों की बलि चढ़ गया । 4 बालाघाट। जिले के कटंगी स्थित मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा वर्ष २०१५-१६ में लगभग १५ करोड रूपये का ५० हजार क्विंटल चांवल कस्टम मिंलिग के माध्यम से अनुबंधित राईस मिलों से खरीदा गया था जो की अमानक स्तर का था उसके रखरखाव में की गई लापरवाही के कारण वेयर हाउस के गोदामों में ३ वर्षों तक भण्डारित रहा लम्बे समय तक भण्डारित रहने के कारण चांवल का समूचा स्टाक में इंल्लियां लग गई थी और उसमें दुर्गंध आने लगी थी। जिसे कीटग्रस्त एवं क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे टेंडर सेल के माध्यम से बेचा गया 5 बालाघाट। गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन वितरण किए जाने की मांग को लेकर ग्राम बनेरा के ग्रामीण जन कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि ग्राम बनेरा के बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारी हितग्राहियों को फ्री राशन वितरण मे राशन दुकान बनेरा द्वारा हेरफेर किया जा रहा है। 6 बालाघाट। इस वर्ष कोरोना काल में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की समस्त स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ;बी ए बी एससी बी कॉम एवं स्वाध्यायी स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होना है। समस्त विषयों की लिखित उत्तर पुस्तिकाऐं एक साथ संग्रहण केन्द्रों में जमा करेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 08 से 15 सितम्बर 2020 तक निर्धारित की गई है। 7 बालाघाट। ग्राम चरेगांव मे विगत वर्ष से ग्रामीणो का राशन कार्ड नही बनने के कारण मंगलवार को जनसुनवाई मे पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध मे ग्रामीणो ने बताया कि विगत वर्ष से ग्राम चरेगांव मे निवासरत है जिसके चलते आज तक पंचायत के द्वारा राशन कार्ड का वितरण नही किया गया है।राशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन ३. बालाघाट। ग्राम चरेगांव मे विगत वर्ष से ग्रामीणो का राशन कार्ड नही बनने के कारण मंगलवार को जनसुनवाई मे पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध मे ग्रामीणो ने बताया कि विगत वर्ष से ग्राम चरेगांव मे निवासरत है जिसके चलते आज तक पंचायत के द्वारा राशन कार्ड का वितरण नही किया गया है। 8 बालाघाट। परसवाड़ा ब्लाक मे ७७ पंचायत में भृत्य का परिपालन नही करने के संबध में इंदौर श्रम विभाग और पंचायतराज संचानालय भोपाल के द्वारा आदेश जारी किया जाता है। जिसके तहत मंगलवार को मप्र पंचायतीराज कर्मचारी संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। 9 तिरोड़ी-तिरोड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम बोथवा में 2 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले। वार्ड क्र. 15 में 2 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए इस बात की पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्बूरे ने की है कोरोना संक्रमित दोनों युवकों को कोविद हेल्थ सेंटर बालाघाट में भर्ती कराया गया।ज्ञात हो कि 4 दिन पूर्व कोविद टेस्ट ग्राम बोथवा की पंचायत में कराया गया था लगभग 50 लोगो का सैंपल भेजा गया था जिसमे बोथवा वार्ड क्र. 15 का 23 वर्ष एवं 35 वर्ष का युवक शामिल है