अमिताभ बच्चन के नाती की एंट्री बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के नाती की एंट्री अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी हालिया पोस्ट के जरिए की है. अगस्त्य नंदा फिल्म ‘द आर्चीज’ में नज़र आएंगे. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. इस फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी. काम में जुटी नई नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई थी और 16 अप्रैल को दोनों बॉलीवुड सेलेब्स और खास दोस्तं और परिवार वालों के साथ मिलकर शादी का जश्न मनाया था लेकिन अब दूल्हा दुल्हन दोनों ही एकक हफ्ते के भीतर ही काम पर जुट गए हैं. रणबीर कपूर को सोमवार की सुबह टी सीरीज़ के ऑफिस में स्पॉट किया गया था. जहां वो काम के सिलसिले में पहुंचे थे लेकिन मीडिया से उन्होंने थोड़ी दूरी बनाकर ही रखी. वहीं अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट भी जल्द ही काम में जुटने वाली हैं. वो इसी हफ्ते शूटिंग शुरू करने वाली हैं जिसके लिए वो राजस्थान के शहर जैसलमेर रवाना होंगी. IPL के पहले कमिश्नर ललित मोदी पर फिल्म IPL के पहले कमिश्नर ललित मोदी पर फिल्म बनने जा रही है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। इस फिल्म को '83' और 'थलाइवी' के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार की ललित मोदी पर लिखी किताब पर बेस्ड होगी। फिल्म के लिए एक्टर अभी फाइनल नहीं हुए हैं।