पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए कर्मचारियों द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है इसी कड़ी में दिल्ली के जंतर मंतर पर इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर आंदोलन जारी है इस आंदोलन में 18 राज्यों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है । वही आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए मध्य प्रदेश से पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह और संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता सुभाष शर्मा सहित कई पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने जंतर-मंतर पर चल रहे आंदोलन में हिस्सा लिया । प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेश स्तर पर भी लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर भी आंदोलन किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से उनके द्वारा आंदोलन में पहुंचकर समर्थन दिया गया ।