मनोरंजन
01-Jul-2022

यूजर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी की दुकान 8 साल के लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर एक विलेन रिटर्न्स की कहानी देखने को मिलने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च में दिशा ब्लैक कलर की लॉन्ग फिटेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर पहुंचीं थी. ब्लैक कलर की आउटफिट, ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल में वो सुदंर दिख रही थीं.पर नोटिस करने वालों को उनमें कुछ अलग दिखा. ट्रेलर लॉन्च में दिशा को देख कर कई लोगों ने दावा किया उन्होंने नाक और लिप की प्लास्टिक सर्जरी कराई है.दिशा को देख कर किसी ने कहा पहले कितनी सुंदर लगती थी. अब क्या हो गया. वहीं किसी ने कहा प्लास्टिक सर्जरी की दुकान. इस तरह से दिशा एक बार फिर ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ गईं. रेखा ने जब कंगना रनौत के लिए बोले थे प्यारे बोल कंगना के दीवाने कुछ खास भी हैं, जिनको उनकी हर अदा पसंद आती है. उन्हीं में से एक हैं, वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha). एक्ट्रेस रेखा द्वारा 3 साल पहले बोले गए कंगना के लिए प्यारे बोल को ‘पंगा क्वीन’ ने फिर से याद करते हुए उस स्टेटमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है.कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रेखा (Rekha) को वो स्टेटमेंट याद किया है, जिसमें वह ‘धाकड़ गर्ल’ का कंपेरिजन अपनी बेटी से कर रही हैं. उन्होंने अपनी और रेखा की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इस पर रिएक्शन दिया है आमिर खान से मिलने के बाद अक्षरा सिंह का नया हिंदी गाना Out अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस और सिंगर हैं और हाल के दिनों में उनका रुझान हिंदी प्रोजेक्ट्स की ओर काफी ज्यादा है. हाल ही में आमिर खान से मिली थीं और इस मुलाकात के बाद उनका इसी बीच उनका एक नया गाना ‘मेकअप’ रिलीज है. उनका नया सॉन्ग भोजपुरी में नहीं बल्कि हिंदी भाषा में है टीवी की 'डायन' बनीं मोनालिसा ने रेड और ब्लैक आउटफिट में मचाई आफत भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी फोटोज (Monalisa Photos) और वीडियो बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से लेटेस्ट फोटोशूट से तहलका ही मचा दिया है.एक्ट्रेस मोनालिसा ने लेटेस्ट फोटोशूट (Monalisa latest Photoshoot) ब्लैक और रेड कलर के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो अपनी दिलकश अदाएं दिखाते हुए नजर आ रही हैं.


खबरें और भी हैं