अवकाश पर रहे कर्मचारी सरकारी कामकाज पर दिखा असर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शुक्रवार को अधिकारी और कर्मचारी एक दिवसीय अवकाश पर रहे। जिसका असर सरकारी कार्यालय में देखा गया। अधिकतर सरकारी विभागों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पूरा सुना नजर आया। गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा 24 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले के मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार का सामूहिक अवकाश ले लिया था। सामूहिक अवकाश के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित ग्राउंड में संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नोटपैड पर छपे 66 नामों को किया सार्वजनिक कांग्रेस ने अधिकारी कर्मचारियों के नाम का एक पत्र जारी किया है। इसमें ६६ अधिकारी कर्मचारियों के नाम है। ये सभी अधिकारी सरकार के विभिन्न विभागों में पदस्थ हैं। कांग्रेस का कहना है कि इन भाजपा चुनाव के पहले इन अधिकारियों को जिले में पदस्थ करा रही है। कुछ ऐसे अधिकारी है जिन्हें भाजपा नेता पसंद नहीं कर रहे उन अधिकारियों को जिले से बाहर या फिर अन्यत्र कहीं भेजने भी लिखा गया है। कांग्रेस ने यह सूची शुक्रवार को सार्वजनिक की। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को बताया फर्जी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस हताश होकर फ़र्जी कागज दिखा रहे हैं। सीएम के के प्रति जनता का प्यार देख कर कांग्रेस बौखला गयी है। बंटी साहू ने कहा कि फर्जी कागज की शिकायत एसपी को की गई गयी है। जिसकी पूरी जांच होना चाहिए। हमारे द्वारा चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा जाएगा कि कांग्रेस अधिकारियों को डराने का काम कर रही है। दीपक सक्सेना ने कहा कमलनाथ ने पांढुर्ना को पहले जिला बनाने की घोषणा की थी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि पांढुर्णा सौंसर छिंदवाड़ा से कट गया तो छिंदवाड़ा का आर्थिक विकास प्रभावित होगा। रेत दूसरे खनिजों के साथ में बड़ा कृषि क्षेत्र व्यावयायिक क्षेत्र इससे अलग हो जाएगा। कमलनाथ ने पहले पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा की थी जिसमे 3 ब्लॉक को मिलाया जा था मुलताई पांढुर्ना और सौंसर परंतु शिवराज ने 2 ब्लॉक को बनाने की बात कही है इससे विधानसभा आधी छिंदवाड़ा में आधी पांढुर्ना में जा रही है। मुस्लिम समाज ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन मुस्लिम समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया कि 5 वर्षों से जनरल कमेटी की बैठक ही नहीं हुई है। न ही चुनाव हुए है जल्द से जल्द अंजुमन के चुनाव कराए जाएं। साथ ही अन्जुमन कमेटी के पास निलामी से तकरीबन 26 करोड़ की आमदानी कमेटी को हुई है। जिसका मिलान केशबुक से किया जाए। प्राप्त राशि मे कमेटी ने कुछ निर्माण कार्य भी हुए हैं। शेष बची हुई राशि का गम्भीरता से जांच कराई जाए। एकता कालोनी चंदनगांव में महिलाओं ने मनाया हरियाली महोत्सव डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका एकता कालोनी चंदनगांव छिंदवाड़ा में भवानी योग ग्रुप की बहनों द्वारा हरियाली महोत्सव मनाया गया और सावन के झूले सजाये एवं हाथों में मेंहदी रचा कर सावन के सुमधुर गीत गाए साथ ही राखी की थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की बहनों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। गोलगंज स्थित जैन मंदिर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिगम्बर जैन परमार्थ पाषाण मंदिर और अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद द्वारा गोलगंज स्थित जैन मंदिर में नागपुर से आए अरिहंत हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। पटवारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने सौंपा ज्ञापन पटवारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने की अपील कि। चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि चुनिंदा अभ्यर्थियों के कारण बाकि उम्मीदवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए केवल उनकी नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए उनके अलावा चुने गए अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। जंगल लौटने के बाद भी तेंदुए के दिखने की उड़ रही अफवाह शिकार के पीछे पोआमा के जंगल से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पहुंचने वाला तेंदुआ शिकार के बाद भले ही जंगल की तरफ लोट गया है। लेकिन शहर में वह अब भी लोगों को नजर आ रहा है। हकीकत वन विभाग के अफसरों के फोन की बजने वाली घंटी बया कर रही है। पिछले 18 घंटों में प्रियदर्शनी कालोनी काराबोहशिक्षक कालोनी परमानंद कालोनी में तेंदुए के दिखाई देने की खबर है खास बात यह है कि इसमें वह कालोनी भी शामिल है जहां खुद वन विभाग के अधिकारी रहते है। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही अवैध गैस एजेंसी घरेलू गैस सिलेंडर की बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से हो रही है। लोगों के द्वारा स्टेशनरी और किराना दुकान में भी घरेलू गैस सिलेंडर बड़े पैमाने पर रखकर इसकी बिक्री की जा रही है। इस बात की शिकायत जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग को मिली थी जिस पर खाद्य विभाग ने मोहखेड़ के सारंगबिहरी में बड़ी कार्यवाही की। घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध विक्रय के संबंध में मोहखेड़ और सारंगबिहरी में छापामार कार्रवाई की गयी जहां पर 2 लाख 74 हजार 880 रूपये कीमत के 64 गैस सिलेंडर जप्त हुए हैं।