क्षेत्रीय
02-Jun-2020

कोरोना महामारी से जहाँ प्रदेश लाॅकडाउन है तो वहीं रेत माफिया दिन रात नर्मदा में अवैध उत्खनन कर रेत का परिवाहन किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन मुस्तेद है। वहीं रात्रि में थाना नसरुल्लागंज ने अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते ग्राम डिमावर क्षेत्र से तीन डैम्पर सहित तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किये। तो वहीं लाड़कुई क्षेत्र में दो डम्पर अवैध रेत के परिवहन करते हुये पकड़े गए। ऐसे कुल पांच डम्पर ओर तीन ट्रेक्टर ट्रालिया जप्त की गई। जिन्हें जब्त कर थाने में खडे किए गए हैं।


खबरें और भी हैं