क्षेत्रीय
09-Sep-2022

बप्पा चले अपने घर,मूर्ति विसर्जन का क्रम जारी निशुल्क कोचिंग के माध्यम से जिले के 51 विद्यार्थियों का हुआ चयन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का होगा छिंदवाड़ा आगमन निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरना हुआ जारी गणेश उत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह सजी आकर्षक झांकी 9 दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद अब विसर्जन का क्रम शुरू हो चुका है आज स्थानीय छोटा तालाब एवं कुल बहरा नदी मैं शहर भर की छोटी बड़ी मूर्तियों का विसर्जन करने भक्त पहुंच रहे हैं। विसर्जन स्थल पर पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम भी व्यवस्था करने चाक चौबंद रही। जिले के जरूरतमंद एवं होनहार विद्यार्थियों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से स्थानीय सोनी कंप्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में 2 माह का जेईई मेन्स एवं नीट प्रतियोगिता परीक्षा का नि:शुल्क क्रैश कोर्स करवाया गया है। जहां सम्पूर्ण जिले से विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सत्र 2022 की परीक्षा हेतु दिए गए नि:शुल्क प्रशिक्षण को पाकर नीट में 41 एवं जेईई मेन्स में 10 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में अधिकांश छात्र-छात्राएं ग्रामीण इलाकों के शामिल है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आगामी 10 सितंबर को छिंदवाड़ा आगमन होने जा रहा है श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट से मंदिर निर्माण की परिचर्चा करने छोटी बाजार आ रहे हैं। इसके पश्चात मंदिर निर्माण स्थल का भी भ्रमण करेंगे एवं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष सोनी के निज निवास से भागवत कथा कलश शोभायात्रा में 12:00 बजे सम्मिलित होंगे समिति सदस्यों ने छिंदवाड़ा के सभी सनातनी भक्तों मातृशक्ति अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है। पांढुरना निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका वार्ड पार्षद बनने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में नामांकन नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए ।5 अगस्त से शुरू हुए नामांकन पत्र जमा करने की तारीख से आज तक कुल 33 नाम निर्देशन पत्र नामांकन केंद्र में जमा किए गए हैं। 2 वर्षों के कोरोना काल के बाद इस वर्ष बप्पा की हर्षोल्लास के साथ पूरे 9 दिन बप्पा की पूजा अर्चना की गई और आकर्षक झांकियां सजाई गई। आइए आपको भी करवाते हैं छिंदवाड़ा के बप्पा के दर्शन स्थानीय टाउन हॉल के समीप स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हवन अनुष्ठान किया गया । इस अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम अहके के साथ नगर निगम के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आज स्थानीय पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रातः 10: 30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें जिले के 5 विकास खंडों से लगभग डेढ़ सौ बच्चे शामिल हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम जबलपुर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट में 10 सितंबर को विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह दिन में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रामलीला रंगमंच छोटी बाजार में खेला जाएगा, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। अखिल भारतीय मेहरा समाज नई दिल्ली एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के सदस्य और पर्वतारोही नीरज डेहरिया आज छिंदवाड़ा से जम्मू कश्मीर के माउंट मोछाई पर्वत की ऊंचाई 6000 मीटर है पर तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुए। एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर नीरज को रवाना किया गया। छिंदवाड़ा के स्टूडेंट संकल्प पडोले ने अपनी मेहनत और लगन से दो गोल्ड मेडल हासिल कर छिंदवाड़ा का नाम रोशन किया है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल के दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में छिंदवाड़ा के बी फार्मा के स्टूडेंट संकल्प पडोले ने पहला गोल्ड मेडल बी फार्मा में फर्स्ट रैंक हासिल कर वहीं दूसरा मेडल सीताराम जिंदल फाउंडेशन नई दिल्ली का हासिल किया। साथ ही जीपीएटी में ऑल इंडिया रैंक 845 और छिंदवाड़ा मे लालबाग़ के बादशाह का भव्य विदाई शोभायात्रा 10 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे निकलेगी। जिसमें भगवान कृष्ण के अवतार एवं गणेश जी की प्रतिमा का रथ आकर्षण का केंद्र होगा। समिति ने शहर वासियों से बादशाह के भव्य विसर्जन यात्रा मे पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने कीअपील की है आज परतला के महाराजा समिति द्वारा पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा कल परतला के महाराजा की विशाल जुलूस के साथ विदाई की जाएगी। पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व के दसवें दिवस भादों सुदि चतुर्दशी अनन्त चौदस के शुभ दिन सकल दिगम्बर जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक श्राविकाओं ने श्री आदिनाथ जिनालय गोल गंज में धर्म के दसवें लक्षण उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की आराधना करते हुए पूजन विधान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर वासुपूज्य भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया।


खबरें और भी हैं