छिंदवाड़ा पहूंचे पं प्रदीप मिश्रा हवाई पट्टी पर हुआ भव्य स्वागत पं प्रदीप मिश्रा ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुँचे जहां बड़ी संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर पुष्प माला पहनाई और स्वागत किया। इस दौरान पं प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से चर्चा की। और कथा में पहुचने का आवाहन किया शिवपुराण में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा चुनाव के नजदीक आते ही सीएम शिवराज दोगुनी रफ्तार से घोषणाएं कर रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि संविधान के अनुसार सरकार इसकी तैयारी करें। कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का आगमन शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे व साथ ही राजनीतिक आयोजनों में भी शिरकत करेंगे। कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा आज शाम छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने अपने आवास पर उनकी अगवानी कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने भी फूल बरसाए। पंडित प्रदीप मिश्रा शोभायात्रा के लिए हैलीकॉप्टर से नरसिंहपुर नाका पहुंचे जहां उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे। लोगों ने पं प्रदीप मिश्रा की शोभायात्रा में श्री शिवाय नमःस्तुभ्यम हर हर महादेव के नारे लगाते हुए जमकर स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। यात्रा निर्धारित मार्गों से होते हुए इमलीखेड़ा चौक पर समाप्त हुई। महिला ने लगाया पार्षद के पति पर घर तोडने और मारपीट का आरोप कांग्रेस के पार्षद के पति पर घर तोडने और साथियों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया महिला ने बताया कि दिनेश माहोरे और उसके परिवार ने महिला के साथ मारपीट की महिला का कहना है कि मकान बनाने के दौरान उसका घर तोड़ा गया और उसके साथ मारपीट की गई जिसमें कांग्रेस के वार्ड नं 33 के पार्षद के पति बबला पटेल भी शामिल था। लाडली बहना योजना सम्मेलन हुआ संपन्न नगर निगम क्षेत्र मंडल क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 9 लहगाड़ुआ चौखड़ा जनजाति वार्ड में बड़ी संख्या में उपस्थित लाडली बहन योजना का सम्मेलन संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है राज्य में भाजपा के शिवराज सिंह चौहान लगातार जनजाति वर्ग के बन्धुओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।शिव प्रकाश ने आने वाले समय में बहनों को लगातार लाडली बहन योजना की राशि मिलती रहे एवं गैस सिलेंडर एवं बिजली बिल 100 रुपये प्रतिमाह सहित अन्य सुविधाएं भी उचित मूल्य पर मिलती रहे इसलिए समस्त उपस्थित जनों से आगामी चुनावों में कमल फूल का बटन दबाकर प्रदेश में पुनः बीजेपी की सरकार बनवाने का संकल्प दिलाया। फर्स्ट स्टेप स्कूल में संभाग स्तरीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन फर्स्ट स्टेप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आज संभाग स्तरीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया गया l प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशरफ अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर स्वामी विशेष रूप से उपस्थित थे। संभाग स्तरीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट मे चार जिलों जबलपुर बालाघाट सिवनी एवं छिंदवाड़ा की टीमों ने भाग लिया l प्रतियोगिता मे प्रथा पाठक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छिंदवाड़ा की टीम को विजेता बनाया और जबलपुर की टीम उपविजेता रही। कुसमेली कृषि उपज मंडी व्यपारियो द्वारा आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ हुई कुसमेली कृषि उपज मंडी व्यापरियों की आज से अनिश्चित कालीन हडताल प्रारंभ हुई व्यापारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती हड़ताल जारी रहेगी। व्यापारियों द्वारा टैक्स में कमी लीज की जमीन सम्बंधित अन्य बिंदुओं पर हड़ताल किया जाना है । सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल से उपभोक्ता परेशान नहीं मिल रहा उनका राशन चुनाव के दौर में प्रदेश के मुखिय अंगामी चुनाव को लेकर दौड़ धूप करने में लगे हुए हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हड़ताल पर जुटे हुए हैं इसका खामियाजा उपभोक्ता को और जनता को सामने भुगतना पड़ रहा है। 20 दिन होने के बाद भी राशन की दुकान नहीं खुली है जिसके कारण उपभोक्ता बहुत परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता जब राशन दुकान पहुंचते हैं तो उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। पोल पर्व की बैठक सम्पन्न आगामी समय में होने वाले पोला पर्व को लेकर पोला पर्व के सभी सदस्यों के द्वारा तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी तैयारियां की समीक्षा की गई। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में बच्चे बने राधा कृष्ण नगर के विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में सोमवार को जन्माष्टमी मनाई गई जिसमें बच्चों ने राधा कृष्ण के पोषक पहने हुए सबका मन मोह रहे थे। स्कूल के डायरेक्टर विजया यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला में उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगे वेशभूषा पहन कर सबका मन मोहा। अवैध उत्खनन पर बड़ी कर्यवाही लगा लाखों का जुर्माना कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खनिज पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन भण्डारण आदि में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खनिज पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन भण्डारण आदि में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में कलेक्टर न्यायालय द्वारा 4 वाहनों के विरूध्द जुर्माना अधिरोपित किया गया जिसमें 9 लाख 96 हजार 350 रूपये की राशि जमा कराई गई है। जिला स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 6 सितम्बर को जिले में वृत्त/जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम द्वारा 6 सितम्बर को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रशासनिक भवन खजरी रोड छिन्दवाड़ा में जिलास्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें विद्युत अधिनियम की धारा 126 135 138 व 161 के अंतर्गत पंजीबध्द प्रकरणों को छोड़कर उपभोक्ताओं की अन्य शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। जिसमे जिले के विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत का निराकरण करवा सकते हैं।