राष्ट्रीय
19-Aug-2020

सीबीआई को सुशांत मामले की जांच सौंपने के बाद एजेंसी ने तैयारी शुरू कर ली है। सीबीआई की एक टीम इस मामले की जांच के लिए गुरुवार या शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है। बताया गया है कि यह टीम हत्या के एंगल से इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान भी दर्ज करेगी। वहीं, इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया गया है। इनसे भी पूछताछ की जाएगी। सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून के अनुसार ही काम हुआ है और जो भी बिहार में किया गया वो कानून के तहत किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब सुशांत और उनके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि मामले को लेकर जो कुछ भी किया गया, वो पूरी तरह से न्यायसंगत था और कानून के अनुरूप था। केंद्र सरकार ने बुधवार को गन्ने का उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) दाम 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपए कुंतल करने को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी है। यह दाम गन्ने के अक्तूबर 2020 से शुरू होने वाले नए विपणन सत्र के लिए तय किया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में गन्ने का 2020- 21 (अक्तूबर- सितंबर) विपणन वर्ष के लिए एफआरपी दाम 10 रुपए कुंतल बढ़ाने को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा, नौकरी के लिए युवाओं को बहुत से टेस्ट देने होते हैं। इसे समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। राष्ट्रीय भर्ती संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। फैसला आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का इस्तीफा मांगा है। किरीट सोमैया ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई गड़बड़ी को लेकर गृह मंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा। वहीं, शिव सेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्तीफे की बात निकली तो दिल्ली तक जाएगी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। नौकरीपेशा लोगों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। एक ओर जहां करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीं दूसरी ओर जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके वेतन में कटौती की जा रही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यानी जुलाई में कराब 50 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव तय समय पर ही होंगे। प्रदेश में नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह काम समय पर पूरा किया जाएगा। प्रदेश में पिछली बार दिसंबर और जनवरी में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए गए थे और 22 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। 22 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। सुबह-सुबह ही दिन में अंधेरा हो गया और मूसलाधार बारिश हुई। आज सुबह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या भी हो गई है। जलजमाव व बारिश की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है। वहीं नांगलोई में एक घर ही गिर गया है। राहत व बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर है। भारी बारिश के बीच दक्षिण दिल्ली के साकेत में एपीजे स्कूल की बाउंड्री गिरने से उससे सटकर खड़ी सात गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद बुधवार को और खराब हो गई। सेना के 'रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी। मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी। मुखर्जी को इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। प्रणब मुखर्जी के पुत्र एवं पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की हालत में सुधार के सकारात्मक संकेत हैं। वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक अर्जी दायर की जिसमें अवमानना मामले के संबंध में उनकी सजा पर सुनवाई टालने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि जब तक इस संबंध में एक समीक्षा याचिका दायर नहीं की जाती है और अदालत द्वारा इस पर विचार नहीं किया जाता है, तब तक सजा पर सुनवाई को टाल दिया जाए। गौरतलब है कि 14 अगस्त को शीर्ष अदालत ने वकील प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना वाले मामले में दोषी करार दिया। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने भूषण को अवमानना का दोषी ठहराते हुए कहा कि इसकी सजा की मात्रा के मुद्दे पर 20 अगस्त को बहस सुनी जाएगी। सेक्टर 148 में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के सबस्टेशन में भीषण आग लग गई है। आग कई ट्रांसफॉर्मरों को चपेट में ले चुकी है। जिसके बाद पॉवर लिमिटेड से जुड़े सभी सेक्टरों की बत्ती गुल हो गई है। आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर कई दमकल की गाडिय़ां पहुंच गई है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। आसमान में काफी ऊपर तक आग की लपटे देखी जा सकती है। भयंकर आग से आस-पास के इलाके में काला धुआं फैला हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) गौतमबुद्ध नगर अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे नोएडा सेक्टर 140 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास बने पावर हाउस में आग की सूचना मिली थी। दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर भेजी गई हैं।आसपास की जगहों को खाली करा लिया गया है। मानसून के आने के साथ देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में गोवा, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और असम में हल्की से मध्यम भारी बारिश हुई। मौसम एजेंसियों के मुताबिक, देशभर में अब तक बारिश सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। देशभर के कई हिस्सों में जलाशय, नदियां और तालाब पानी से लबालब भर चुके हैं। कई राज्यों में भारी बारिश का सितम जारी है। देशभर में नदियां उफान पर हैं। मौसम एजेंसियों के मुताबिक 19 अगस्त के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, करीब 7.74 लाख लोगों की जान भी गई है। भारत की बात करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या 27 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। 51,797 लोगों की मौत भी हुई है। एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट आई है। इसमें अप्रैल से लेकर 13 अगस्त तक के आंकड़े हैं। इसके मुताबिक, रूरल डिस्ट्रिक्स में कोरोना के मामले बढ़े हैं। जुलाई महीने में 51त्न कोरोना के नए केस ग्रामीण जिलों में मिले हैं, वहीं अगस्त महीने में 13 तारीख तक 54 फीसदी नए केस पाए गए हैं। इस महीने में 50 ऐसे जिले जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए, उनमें आंध्र प्रदेश के 13 जिले हैं, इनमें से 11 जिले रूरल एरिया के हैं। आगरा के मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास से एक बस को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बस में 34 सवारियां हैं। बस गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही थी। चालक के मुताबिक, गाड़ी सवार कुछ लोगों ने तड़के 4 बजे बस का पीछा करके रुकवाया। उन्होंने खुद को फाइनेंस कर्मी बताया था। बस को रोकने के बाद उन्होंने इसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बस को लेकर आगे बढ़े। रास्ते में एक ढाबे पर बस को रोका और सभी सवारियों के पैसे वापस करवाये। खाना भी खिलाया। इसके बाद उन्होंने एत्मादपुर क्षेत्र में चालक को उतार दिया। चालक ने मलपुरा थाने आकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस में हड़कंप है। हालांकि बस झांसी में मिली है और पुलिस का दावा है कि बस को फाइनेंस कर्मचारी ले गए थे।


खबरें और भी हैं