केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष असामाजिक परिवार द्वारा झूठी शिकायत कर प्रतिष्ठित लोगों को किया जा रहा परेशान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का २२ जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। जिनके कार्यक्रम को लेकर भाजपाईयों द्वारा गत एक सप्ताह से भव्य स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने व उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भी कार्यक्रम को लेकर तीन-चार दिनों से मुस्तैद नजर आ रहा है। गृह मंत्री शाह पुलिस लाईन मैदान में बने हैलीपेड से उतरकर कार द्वारा जयस्तंभ चौक से भाजपा कार्यालय आ बेडकर चौक होते हुये जन सभा स्थल उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंचेगे। इस दौरान उनका जगह-जगह भाजपाईयों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएंगा। जन सभा के बाद वे पीजी कॉलेज समीप स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचेगे। जहां से हैलीपेड स्थल पहुंच बालाघाट से रवाना होंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज २१ जून २०२३ को बालाघाट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष कलेक्टर सहित विशाल जनसमूह ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास ध्यान एवं प्राणायाम किया इस अवसर पर अध्यक्ष मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग श्री गौरीशंकर बिसेन में कहा कि योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से ९ वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए विश्व योग दिवस के माध्यम से देश में योग के बारे में जागरूकता पैदा हुई है। डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट द्वारा ग्राम चिखलाबांध के एक असामाजिक परिवार के द्वारा स्वयं असामाजिक कृत्य कर झूठी शिकायत करके ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को फंसाने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिकायत निरस्त कराने व उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष शिवाजी बाविसताले ने बताया कि गांव में खेमनलाल बिठले के परिवार द्वारा गांव के प्रतिष्ठित सामाजिक लोगों की झूठी शिकायत कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उसके पुत्र नितेश बिठले ने दो वर्ष पूर्व अपनी विवाहित पत्नी व दो मासूम बच्चे को छोडक़र एक विधवा जिसके दो छोटे बच्चे है और पति की एक सप्ताह पूर्व ही कुएं में डूबने से मौत हुई थी उसे भगाकर ले जाया गया। जिसकी दोनों परिवार द्वारा थाने में शिकायत की गई लेकिन अब तक पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा है। उसके द्वारा दो परिवार के चार मासूम बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता युनियन सीटू बालाघाट के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन की अध्यक्ष अंजली बिसेन ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा टीएचआर न ले जाये इसकी व्यवस्था परियोजना अधिकारी द्वारा तत्काल कराया जावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर माह १ से ५ तारीख तक वेतन का भुगतान दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।