1 छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा धरम टेकडी में अटल वाटिका पार्क बनकर तैयार हेा चुका है। यह पार्क सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करने के हिसाब से तैयार किया गया है खास तौर पर किशोर बच्चों के शारीरिक मानसिक क्षमता में वृद्धि करने के लिए इसक ा मॉडल छिंदवाड़ा के पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए अलग तरीके से बनाया गया है। १६ एकड़ क्षेत्र में बनाए गए इस पार्क का रखरखाव आउटसोर्स के माध्यम से होगा। जिसमें आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए साहसिक खेलों जैसे जिपलाइन, वर्मा ब्रिज, टायरवाल, आब्सिटल कोर्स, स्लीदरिंग, बच्चों के झूले, ओपन थियेटिर, डूम थियेटर, कैफेटेरिया, वाटर स्लाइड, क मांडो नेट, स्काइब साइक्लिलिंग, रोल कोस्टर, रैन डांस इन पेंडूलम ब्रेेक डांस, सहित छोटा तालाब में पेडल बोट, स्पीट बोट मिनी क्रूज, रोलिंग बोट का संचालन होगा। कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने बताया कि आउटसोर्स के माध्यम से व्यवस्थापन होगा जिसमें निगम को भी हर माह करीब 58हजार रुपए की आय होगी । साथ ही नागरिकों को एक नया माहोल भी मिलेगा। 2 सहमति के आधार पर स्कूलों में उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सौरव सुमन ने निर्देश दिए कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड.19 कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नगण्य है, वहां के स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की मंगलवार की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के फेल हुए सभी ट्रांजैक्शन में सही खाता नंबर की जानकारी एकत्र कर सही खातों में 2 सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित करें। 3 एलपीजी से चलने वाली मारूति वैन में गैस भरते समय आग लग गई। और पूरी मारूति जलकर खाक हो गई। सिवनी रोड में एक पेट्रोल पंप के पीछे यह हादसा हुआ। जहां से कुंडी पुरा थाने ने कुछ घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए। घरेलू गैस की कालाबाजारी सहित मारूति को अवैध रूप से गैस की रिफलिंग करने के मामला निकल कर सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मारूति जलने की शिकायत लेकर उसका मालिक नहीं पहुंचा है। 4 छिन्दवाड़ा में डेंगू का आगाज हो चुका है जंहा पहला मामला अमरवाड़ा में आया था वही आज छिन्दवाड़ा में एक 8 साल के बच्चे की रिपोर्ट पोसिटिव आई है,जो एक निजी अस्पताल में भर्ती है। नगर निगम प्रशासन को आवश्यक हो जाता है कि इस समय ऐंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग भी करवाई जाए। 5 जिला आबकारी विभाग अब आगामी पांच माह तक रेवन्यू कलेक्शन को लेकर अवैध शराब बेचने वालों में सख्त कारवाई करने का मन बना चुका है जिसके लिए जिला आबकारी अधिकारी आईएस जामोद ने समीक्षा बैठक लेते हुए आज विभाग के फील्ट कर्मचारियेां को भी पुलिस के सहयोग लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। 6 जिले में आज फिर 5 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की सँख्या 1893 हो गई। जिसमें 37 दर्ज मौत होने के बाद 1784 व्यक्ति ठीक भी हो चुके है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार 72 व्यक्तियों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है । जबकि आज 161 सैम्पलों की जांच लंबित है 7 स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां चल रही है,ओर इस संबंध में आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित हो रही हैद्य निगम द्वारा वार्ड न. 28 मे जनसंपर्क कर कबाड़ व्यावसायिकों रेस्टोरेंट संचालकों तथा फल फूल मार्केट मे संपर्क कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के बारे मे जागरूक किया गया, उनसे अपील की गई की वे पॉलिथीन बैग्स,सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग ना करेंद्य गीला सूखा कचरा तथा घरेलू खतरनाक कचरा अलग अलग करें तथा लोगों से अपील की गई की वे नालियों,जल स्त्रोतों तथा खुले स्थान पर कचरा ना डालेंद्य 8 इमलिया बोहता से छिंदवाड़ा तेज गति से चलाते हुए आ रहे आटो क्रमांक एमपी 28आर 3303 सोनाखार में पलट गई। जिसमें बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आटो में बैठी हुए मुस्कान नामक लडक़ी के पेट में भी छड़ घुस गई। पुलिस ने बताया कि तेज गति से चलाने के कारण आटो ड्राइवर सोनू के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मुस्कान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 9 जिले के वरिष्ट पत्रकार के द्वारा अपने कार्य स्थल में ही कार्य के दौरान जन्म दिन मनाया गया। तीन नवंबर को वरिष्ट पत्रकार सचिन गुप्ता ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पत्रकार साथियों के बीच ही केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान शहर के क ई पत्रकार उपस्थित रहे। 10 मॉडल रेल्वे स्टेशनो की भांति छिन्दवाडा मॉडल स्टेशन मे 100 फीट का मोनोमेंटल फ्लेग(तिरंगा झंडा) लहराने लगा है। रेलवे विभाग द्वारा सोमवार को हाईमास लगाने ले बाद मंगलवार को 20 बाई 30 का तिरंगा भी फहरा दिया गया। इस फ्लैग के लिए जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल और जिले के प्रभारी सांसद व रेल प्रशासन से कई दिनो से मांग की जा रही थी । 11 मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मंगलवार से गौशाला एवं नर्सरी के प्रबंधन एवं संचालन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार क ो जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ङ्क्षसह नागेश ने नर्सरी के लिए आवश्यक विषय वस्तुओं के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 12 आबकारी एवम पुलिस के संयुक्त बल ने बिछुआ थाना क्षेत्र के गांवों में जांच अभियान छेड़कर बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। इस दौरान आबकारी ने कुल 65 लीटर शराब और 2 हजार किलो महुआ लाहन बरामद कर 6 प्रकरण दर्ज किये गये। जबकि पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी, बीएल उइके, सतीश कश्यप, उमेश मिश्रा, सीमा कश्यप, बिछुआ टीआई राजेश पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, जीत धुर्वे, ओमकार सिंग मार्काे सहित अन्य आबकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे। 13 जुन्नारदेव वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कन्हान क्षेत्र पर 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत कर्मचारियों उनके बच्चों एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं सतर्कता के प्रति जागरूकता हेतु निबंध चित्रकला, भाषण, एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन अवसर पर कन्हान क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर सहित, एस श्रीनिवासु जीएम ,यू के मेहता, शैलेश चड्ढा, सुबेग पवार आदि मौजूद रहे । 14 सौसर औद्योगिक क्षेत्र की साई सटर के कम्पनी संचालक मनमानी करते हुए छेत्र में फायर वुड की आड़ में हरे भरे पेड़ कटवा रहे है। जबकि एक पौधा भी कंपनी ने नही लगाया ।किंतु इन्हें काटकर जलाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। रोज ट्रैक्टरों से यहा पेडो को काटकर छोटे छोटे गुटके बनाकर लाया जाता है और इन्हें बॉयलर चलाने के लिए जलाया जा रहा है। जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से भी बच रहे है। 15 नवेगांव पुलिस ने रात्री गस्त मे एक रेत तस्कर को दबोचा जो कन्हान नदी से रेत चोरी कर बेचने हेतु ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार हरदियाल पिता देवीलाल भानारे उम्र 25वर्ष ग्राम गोरखपुर अपने ट्रेक्टर से रेत की तस्करी कर रहा था। जिसे नवेगांव थाना प्रभारी टी.आई.मंगलसिंह धुर्वे, ए.एस.आई.एल.पी गुप्ता, हेडकस्टेबल कैलाश पवार एंव पुलिस स्टाफ की सयुंक्त टीम ने पकड कर कार्रवाई कर न्यायालय मे पेश किया । 16 वार्ड नंबर 33 में कांग्रेस सेवा दल के संगठन की बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव को लेकर रूपरेखा बनाई गई। कांग्रेस सेवा दल प्रमुखसुरेश कपाले ने बताया कि आगामी समय में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं उसमें कांग्रेस सेवा दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोगो को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेगा। 17 छिन्दवाडा रेलवे में नवनियुक्त सहायक मंडल अभियंता प्यार मोहम्मद (आई आरईएस) का रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन छिन्दवाडा शाखा के तरफ से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्यार मोहम्मद , 2018 बैच के अधिकारी हैं जिनकी प्रथम प्रस्थापना छिन्दवाडा में सुदीप्त कुमार साहू की जगह हुई है।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा, सचिव राज किशोर तिवारी,उपाध्यक्ष संतोष यादव, सह सचिव शकील मोहम्मद, संतोष करोसिया, सुकांत बनवारी,एम डेनियल इत्यादि उपस्थित रहे। 18 राधा विष्वकर्मा नाम की 62 साल की एक महिला को युवा कांग्रेस की मदद मिली और उसे गोधूलि वर्द्धश्रम पहुचाया गया। निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासु ने बताया कि सिवनी गोपालगंज की वह वृद्ध महिला पिछले 2 दिनों से ठंड में कोर्ट के सामने फॉरेस्ट ऑफिस के पास ठिलिया में रात गुजारने को मजबूर थी। उसके परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। युवक कांग्रेस के आशीष शर्मा द्वारा वासु अली को सूचना दी गई।जिसके बाद वृद्ध महिला राधा को असिस्टेंट कमिश्नर अनन्त धुर्वे से बात करके तत्काल वृद्धा आश्रम भर्ती करवाए उससे रहने खाने की व्यवस्था करवाई। 19 नगर निगम की टीम एवं अतिक्रमण दस्ते के द्वारा आज गायत्री मार्केट के दुकानदारों द्वारा किए गए रोड पर अतिक्रमण को हटाया गया। रोड पर अतिक्रमण से आवागमन अवरूद्ध हो रहा था जिसे हटाया गया। अतिक्रमण दल में राजस्व अधिकारी साजिद खान, शेखर पटेल, धर्मेंद्र माहोरे, दुर्गेश रघुवंशी, गोविंद चौहान, आदि शामिल रहे। 20 जुन्नारदेव में कुछ दिनों से लोग ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और ना मुंह पर माक्स का उपयोग कर रहे हैंद्यछिंदवाड़ा जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज कम होने की जानकारी के कारण अब लोग सुरक्षा इंतजामो की अनदेखी कर रहे है जबकि कोरोना एक दूसरे से संपर्क में आने से फैलती हैद्य बाजारों और बैंकों में भी पालन नहीं किया जा रहा है