मनोरंजन
20-Jul-2023

आलिया-रणबीर की शादी फेक नीतू कपूर ने दिया ये जवाब? एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही सोशल मीडिया पर करण जौहर आलिया भट्ट रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स के लिए कुछ न कुछ लिखती रहती हैं. इस बार कंगना ने आलिया-रणबीर के लिए पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि दोनों की शादी फेक है. कंगना ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में बताया कि पिछले दिनों नीतू कपूर के बर्थडे में आलिया और उनकी बेटी राहा शामिल नहीं हुईं. रणबीर ने कंगना को मैसेज किया और मिलने की डिमांड रखी. पर एक्ट्रेस नहीं मिलीं. हालांकि इसमें कितना सच है और कितना झूठ यह तो पता नहीं लेकिन नीतू कपूर ने कंगना को अपने अंदाज में जवाब दिया है. नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- हमारा परिवार अब पहले जैसा क्यों नहीं है इसके पीछे वजह है. वह यह कि हम उन लोगों को बरी कर चुके हैं जो परिवार को साथ रखने का ढोंग किया करते थे. फिल्म बवाल को जापानी में डब कराने की मांग वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 का भी जिक्र है। अब जापान के लोगों ने फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से एक अपील की है। उनकी मांग है कि फिल्म को जापानी भाषा में डब किया जाना चाहिए। फिल्म की स्टोरी का कुछ पार्ट वर्ल्ड वॉर 2 की कहानी से जुड़ा हुआ है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रिया चक्रवर्ती की जमानत वाले फैसले को चैलेंज नहीं करेगा। NCB ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि वे बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चैलेंज करने के पक्ष में नहीं हैं। जाहिर है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद NCB ने रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रिया करीब 28 दिनों तक जेल रही थीं। उन्हें 2020 अक्टूबर में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। रिया ने इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है।


खबरें और भी हैं