क्षेत्रीय
बुधवार को एसबीआई शाखा इछावर से 12 वर्षीय अज्ञात बालक पलक झपकते ही छोटे से हेड बैग पर हाथ साफ कर दिया जिसमें ₹42000 नगद और जरूरी कागजात रखे हुए थे। शासकीय पीजी कॉलेज सीहोर के अकाउंटेंट पर पदस्थ ललिता प्रसाद कीर अपने फंड ट्रांसफर के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इछावर शाखा आये थे । तभी कागजी कार्रवाई पूर्ण करते समय उन्होंने अपने हेड बैग को साइड में रख दिया था। तभी पलक झपकते ही बैग काउंटर से गायब हो गया। एसबीआई शाखा प्रबंधक देवेंद्र मीणा ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि वारदात को अज्ञात किसी बालक ने अंजाम दिया है। उसका चेहरा पहचानने में नहीं आ पा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी बच्चे की तलाश आरंभ कर दी है।