भादुकोटा मे बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में पेसा एक्ट का किया जा रहा पूरा पालन सहकारी कर्मचारियों ने हड़ताल के ११ वें दिन शहर में रैली निकालकर जताया विरोध आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की सद्बुद्धि के लिए पीड़ित व्यापारीयों ने डाली आहुति बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम के बारे में १७ को आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने गायत्री मंदिर में स्थित सनातन सभा की बैठक में कहा कि परसवाड़ा के भादुकोटा में २३-२४ मई को पं. धीरेन्द्र शास्त्री का आगमन वनवासी राम कथा के लिये हो रहा है। जिसमें अपार जन समुदाय शामिल होगा। जिसको लेकर समुचित व्यवस्था वनवासी सेवा समिति द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर जो पेसा एक्ट कानून का उल्लंघन करने की बात की जा रही है जो गलत है। कार्यक्रम को पूरा पेसा एक्ट का पालन करते हुये ही संचालित किया जा रहा है। सहकारी कर्मचारी प्रदेश महासंघ के आव्हान पर मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा सहकारी समिति के प्रबंधक सहित अन्य सहकारी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने व म.प्र सरकार के कर्मचारियों की तरह वेतन भत्ता बीमा सहित अन्य सुविधाओं लाभ दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्थानीय ६ मई से जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के ११ वें दिन बुधवार को सहकारी समिति के कर्मचारियों ने शहर में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। लालबर्रा। नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने व्यापार करने के लिए दूसरे स्थान पर विस्थापित किए जाने एवं कॉन्प्लेक्स निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। धरना प्रदर्शन के ३८ वें दिन पीड़ित व्यापारियों ने मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन की वादाखिलाफ़ी पर सद्बुद्धि के लिए आहुति डाली गई जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण परिवहन एवं संग्रहण पर आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज १६ मई को महाराष्ट्र निर्मित शराब की तस्करी करते पकड़े जाने पर दो आरोपियों को जेल भेजा गया है।जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि आज दिनांक १६ मई २०२३ को वृत्त लांजी द्वारा महाराष्ट्र निर्मित मदिरा का अवैध रुप से परिवहन कर रहे दो लोगों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत लांजी के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम लाड़सा में चौंदया पुल के समीप आरोपी कुंदन कालसर्पे एवम अनिल गंगभोज को अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू फिरकी की कुल ६०० नग जिनकी धारण क्षमता ९० मि.ली. है की कुल मात्रा ५४ बल्क लीटर का परिवहन होंडा शाइन मोटरसाइकिल से करते हुए पकड़ा गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत १२६ सहकारी समितियो में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना २०२३ के तहत दिशा निर्देशों अनुसार पात्र कृषकों से आवेदन फार्म लिया जाकर फॉर्म को पंच किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा शाखा प्रबंधकों संस्था प्रबंधकों सुपरवाइजरों की बैठक वीसी के माध्यम से ली गई इस दौरान बैंक सीईओ आर.सी. पटले के द्वारा वीसी के माध्यम से निर्देश दिया गया कि पात्र कृषकों के आवेदन समिति स्तर के अलावा शाखा स्तर पर भी लिया जाना सुनिश्चित करे ताकि जिले के सभी पात्र कृषकों के आवेदन समय सीमा में लिया जाकर शाखा और समिति स्तर से प्रमुखत: से पोर्टल में पंच किया जा सके