नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण राष्ट्रीय विचार मंच ने निकाली नगर में भव्य तिरंगा यात्रा कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में की जा रही तैयारियां नगर पालिका परिषद बालाघाट का अध्यक्ष का दायित्व संभालते ही भारतीय सुरजीत से ठाकुर इन दिनों जगहए जगह जनसमस्याओं को दूर करने और बरसाती पानी से हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए निरंतर वार्ड - वार्ड नगरपालिका के अमले और राजस्व अधिकारियों के साथ जा रही है। इसी सिलसिले में विगत ३ दिनों से बालाघाट नगर में अनवरत वर्षा से प्रभावित हो रही पीने का पानी सप्लाई नगर वासियों को कोई दिक्कत ना हो इसका जल्द समाधान निकालने के लिए सोमवार को नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने बुढी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में जाकर निरीक्षण किया। वहां उन्हें फिल्टर प्लांट में आ रही एलम की कमी पता लगा जिसे उन्होंने जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बालाघाट में आजादी की ७५ वें अमृत महोत्सव के चलते तिरंगा यात्रा अभियान के तहत १७ अगस्त की दोपहर नगर के कालीपुतली चौक समीप हनुमान मंदिर के पास से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस जवान, एनसीसी कैडेटस व नगर के शासकीय व अशासकीय स्कूल के बड़ी सं या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व प्रबुद्धजन शामिल रहे। तिरंगा यात्रा कालीपुतली चौक से होकर मेन रोड़ से सुभाष चौक होते हुये हनुमान चौक पहुंच संपन्न हुई। इस यात्रा में प्रजापिता ब्र हा कुमारी द्वारा भारत माता की जीवंत झांकी व स्कूलों द्वारा बनाई गई देश भक्तों की झांकियां आर्कषक रही। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस पर्व को लेकर नगर के गुजरी बाजार समीप स्थित प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर में तैयारियां जोरों से की जा रही है और मंदिर में रंग रोगन व सजावट का कार्य किया जा रहा है, वहीं मूर्तिकारों ने भी भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों वाली सुंदर आर्कषक प्रतिमाएं बनाई है और प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बालाघाट. भादों मास की कृष्ण पक्ष की षष्टी तिथि को बुधवार के दिन हलषष्टी पर्व शहर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर आस्थापूर्वक मनाया। महिलाओं द्वारा संतान के सुखी जीवन व सुख समृद्धि को लेकर हलषष्टी माता का वृत रखकर घर के आंगन में मिट्टी की बेदी बनाकर चौक डालकर पूजन सामग्री की थाल सजाकर पूजा अर्चना की गई। देश प्रेम व वतन परस्ती की भावना से ओत-प्रोत मौलाना आज़ाद एजूकेशन सोसायटी डोंगरिया बालाघाट में 75वां यौमे आज़ादी अमृत महोत्सव हर्ष एवं उल्लास से गरिमा पूर्ण माहोल में हज़रत मौलाना ग़ुलाम मोहम्मद वस्तानवी साहब की सरपरस्ती में मनाया गया इस अवसर पर छात्रों का जोश व ख़रोश देखने लायक था मौलाना आज़ाद उर्दू स्कूल डोंगरिया बालाघाट के छात्रों की प्रभात फेरी निकाली गई जिस में राष्ट्र प्रेम एवं वतन परस्ती की भावना से ओत-प्रोत नारे लगाए गए तथा छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा वतन की मोहब्बत वतन की तरक्की की भावना से लबरेज़ प्रभात फेरी का विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया गया , ग्राम भटेरा में विरागंना रानी अवंती बाई की प्र्रतिमा स्थिापित करने के लिए मंगलवार को भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस दौरान पूर्व संासद कंकर मंूजारे, उम्मेद लिल्हारे, सौरभ लोधी, भटेरा सरपंच मोरसिंह मोहारे, उपसरपंच तेजलाल सुलाखे, भोज खजरे, प्रकाश बनोटे, दामोदर जंघेले, तेजु लिल्हारे, शरद लिल्हारे, जनपद सदस्य सुनिता मोहारे सहित पंच गण और ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बालाघाट। अपना परिवार युवा संगठन चांगोटोला के अध्यक्ष श्री राज चौके जी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमे डीजे के साथ रैली को बरगद चौक से हनुमान चौक तक धूम धाम से निकाला गया। जिसमें भावेश ठाकरे एजाज शाह ,संदीप ठाकरे दीपक हरिनखेडे एरोहित सोनवाने एविजय बिसेन रोहित हरिनखेडे सहित अन्य युवावर्ग शामिल रहे। बालाघाट से रजेगांव की ओर जा रही यात्री बस का अचानक स्टेरिंग लाक हो गया जिससे बस रजेगांव आरटीओ चेकपोस्ट शारदा राइस मिल के सामने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे में पलट गई। जिससे सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई, वही किरनापुर निवासी समाज सेवी शिव तारन द्वारा यात्रियों को सुरक्षित निकालकर अपनी गाड़ी में एक घायल दिनोरा निवासी मेश्राम को सामुदायिक अस्पताल किरनापुर में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया बताया गया की कुछ लोगों को मामूली हल्की चोट आई है। लालबर्रा थाना के ग्राम बेहरई से कनकी के बीच बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही मोटरसाईकिल चालक को टक्कर मारकरप खेत के मेड़ पर जाकर पलट गई। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हालांकि मृतक की शिनाख्त किरनापुर थाना के ग्राम रमगढ़ी निवासी एकनाथ उरकुड़े के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना शव बरामद किया। शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।