1 बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 86 अंक ऊपर और निफ्टी 40 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 78.79 अंक तक और निफ्टी 10.4 पॉइंट तक नीचे गिरा। कारोबार के अंत में बीएसई 230.04 अंक या 0.59 प्रतिशत ऊपर 39,073.92 पर और निफ्टी 78.90 पॉइंट या 0.69 प्रतिशत ऊपर 11,551.15 पर बंद हुआ। आज टाटा मोटर्स के शेयर में 8 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई 44.80 अंक ऊपर 38,843.88 पर और निफ्टी 5.80 पॉइंट ऊपर 11,472.25 पर बंद हुआ था। 2 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े पैमाने पर बोगस लाभ लेने की आशंका है। खबर है कि सरकार अब इस तरह के लोगों की जांच करेगी। यह जांच पैन कार्ड के जरिए की जाएगी। इस जांच के बाद सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर सकती है। साथ ही आगे से बोगस लाभ लेने वाले इस योजना से बाहर हो सकते हैं। हाल के समय में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ढेर सारे ऐसे लोगों ने लाभ लिया है जो इस दायरे से बाहर हैं। यानी वे इनकम टैक्स भरते हैं और उनकी आय भी ज्यादा है। वे किसान के नाम पर कुछ खेतों के मालिक हैं। खबर है कि इसकी जानकारी आने पर सरकार ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। लाभ लेने वालों में ढेर सारे किसान फर्जी पाए गए हैं। 2 दो पहिया वाहनों बाइक, स्कूटर, स्कूटी आदि की कीमतों में 10 हजार रुपए की कटौती हो सकती है। अगर केंद्र सरकार जीएसटी की दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दे तो यह संभव है। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने यह बात कही। केंद्र सरकार टू व्हीलर्स पर जीएसटी दर को कम करने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी काउंसिल टू-व्हीलर वाहनों पर टैक्स की दरों पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री की जीएसटी रेट को कम करने की मांग पर ध्यान दिया जाएगा। यह बात सीआईआई के साथ हुई बैठक में सीतारमण ने कही। बजाज ने कहा कि ऑटो सेक्टर में पहले से ही काफी दिक्कतें हैं। ऐसे में जीएसटी की दरों में कटौती से सेक्टर और ग्राहक दोनों के लिए फायदा हो सकता है। 3 उबर ने अब ऑटो रेंटल को सेवा को देश में लांच किया है। इसके तहत आप मुंबई में 169 रुपए में एक घंटे या 10 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह पहली कंपनी है जो इस तरह की रेंटल सेवा दे रही है। लेकिन ओला भी ऑटो की सेवा पहले से ही दे रही है। उबर ने कहा कि यह पहली कंपनी है जो 24 घंटे सातों दिन मांग के आधार पर ऑटो रेंटल सेवा उपलब्ध कराएगी। इसके तहत यात्री ऑटो और ड्राइवर को कई घंटों के लिए एक साथ बुक कर सकते हैं। इसके तहत आप कई जगह रुक भी सकते हैं। फिलहाल यह सेवा मुंबई में शुरू की गई है। यह बंगलुरू, दिल्ली, एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि ऑटो सभी के लिए एक पसंदीदा साधन है। इसका लाखों भारतीय हर दिन उपयोग करते हैं। 4 ट्राई ने वोडाफोन-आइडिया को उसके प्रीमियम प्लान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राइवेट दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप है। ट्राई के मुताबिक कंपनी इस प्लान के जरिए तेज डेटा स्पीड का झूठा दावा कर रही है और ग्राहकों को गुमराह कर रही है। ट्राई ने कहा कि प्लान में ट्रांसपैरेंसी का अभाव है। यह रेगुलेटरी नियमों के विपरीत है। ट्राई ने 31 अगस्त तक मांगा जवाबनोटिस में रेगुलेटर ने वोडाफोन आइडिया से 31 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि रेडएक्स टैरिफ प्लान को बंद क्यों नहीं किया जाना चाहिए। कंपनी ट्राई के टेक्निकल टीम के समक्ष अपने इस दावे को साबित नहीं कर पाई। 5 फेसबुक ने भारत में न्यूज सर्विस श्फेसबुक न्यूजश् को जल्द लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। भारत के अलावा ये सर्विस फ्रांस, जर्मनी, यूके और ब्राजील में भी लॉन्च की जाएगी। बता दें कि अमेरिका में पिछले साल ही श्फेसबुक न्यूजश् को लॉन्च कर दिया गया था। कंपनी न्यूज कंटेंट और रिपोर्टिंग के लिए पब्लिशर को पेमेंट भी करेगी। पिछले दिनों फेसबुक पर आरोप लगे थे कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का पक्ष ले रही है। इसे बाद कंपनी ने अपना पक्ष रखा और स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि भारत में ऐसे सभी कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रही है और हटाती रहेगी जिससे धार्मिक भावनाओं का उत्पीड़न होता है। बता दें कि भारत में फेसबुक के करीब 30 करोड़ यूजर्स हैं। 6 कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खौफ का मंजर पैदा कर रखा है। महामारी के चलते दुनियाभर में खिलौना मार्केट को भारी नुकसान हुआ है। खिलौने के कारोबार को नुकसान में होने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी खिलौने के कारोबार को देश में बढ़ाने को लेकर विचार कर रहे हैं। दरअसल, पिछले साल अंबानी की कंपनी रिलायंस ने ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को करीब 620 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने का ऐलान किया था। अब कंपनी इस कारोबार को महामारी के दौरान विस्तार करने को लेकर प्लान कर रही है। अंबानी की इस विस्तार योजना में नए स्टोर खोलना शामिल हो सकता है। बता दें कि हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को कोरोना के चलते नुकसान हुआ है। 7 दिग्गज कंज्यूमर कंपनी गोदरेज ने अपने सभी साबुन सेगमेंट से श्फेयरश् शब्द को हटाने का निर्णय लिया है। दुनियाभर में रंग भेदभाव को लेकर बहस के बाद भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर, लारियल और जानसन एंड जानसन ने पहले ही यह फैसला ले लिया था। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल), भारत की दूसरी सबसे बड़ी साबुन निर्माता कंपनी है। अब कंपनी साबुन की सभी कैटेगरी से फेयर शब्द को हटा देगी। जीसीपीएल अपनी हाइजीन कैटेगरी के तहत साबुन के फेयरग्लो ब्रांड को बेचता है जिसमें साबुन, हैंड वाश और वाइप्स शामिल हैं। बता दें कि जीसीपीएल का ग्लोबल मार्केट में 26 प्रतिशत का योगदान है। 8 अभी तक आपने तरह-तरह की रिटेल बीमा पॉलिसियों के बारे में सुना होगा लेकिन भारत में पहली बार आप के पालतू कुत्तों के लिए भी बीमा पॉलिसी मिल सकेगी। अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज ने इस तरह की पहली रिटेल पॉलिसी लांच की है। रिटेल का मतलब घरेलू स्तर पर जिन लोगों के पास कुत्ते हैं। हालांकि बजाज आलियांज का दावा है कि यह रिटेल में इस तरह की पहली पॉलिसी है। बजाज आलियांज ने इस बारे में कहा कि जो लोग भी पॉलिसी लेना चाहते हैं वह अपने पालतू कुत्तों के लिए पॉलिसी ले सकते हैं। यह पॉलिसी कुत्तों की 3 महीने से लेकर 10 साल की उम्र तक के लिए होगी। इसका प्रीमियम 300 रुपए से शुरू होगा। 9 कोरोनावायरस महामारी के बीच डिजिटल माध्यम पर फिल्में रिलीज कराने का रुझान बढ़ रहा है ऐसे में ब्रांडों ने भी लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के लिए डिजिटल मंचों के साथ साझेदारी करना शुरू कर दिया है। ब्रांडों का कहना है कि डिजिटल माध्यम के जरिये फिलहाल फिल्में, शो, वेब सीरीज देखने के रुझान में नाटकीय रूप से तेजी आई है। लोग आम तौर पर नई और अच्छी सामग्री देखना चाहते हैं जबकि ज्यादातर टेलीविजन चैनल नई सामग्री दर्शकों के लिए पेश नहीं कर पा रहे हैं। फिल्में रिलीज होना लगभग बंद हो गया है और निर्माता फिल्मों को ओटीटी मंचों पर रिलीज कराने का विकल्प चुन रहे हैं जिसकी वजह से ब्रांडों को गठजोड़ करना पड़ रहा है।