क्षेत्रीय
02-Jul-2020

1 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामकिशोर कावरे को मप्र शासन में राज्य मंत्री बनाए जाने पर जहां जिले में खुशी की लहर दिखाई दी है। वही परसवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणो मे विकास को लेकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से १९८० में कांग्रेस से तेजलाल टेंभरे के बनने के बाद आज ४० वर्ष बाद २०२० में भाजपा से विधायक रामकिशोर कावरे को राज्य मंत्री बनाया गया है। विधायक कावरे के मंत्री की शपथ लेते ही उनके निजी कार्यालय ग्राम आवलाझरी में फटाखे फोडकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। 2 बालाघाट। जिले में कोरोना पॉजिटव मरीजो का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार की सुबह 4 सुरक्षाबलों के जवानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनको मिलाकर पॉजिटिव मरीज की संख्या बढकर 13 हो गयी है। जिले में अब तक 32 मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमे 20 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके है। जबकि 9 मरीज का इलाज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी में चल रहा है। आज मिले सभी 3 मरीज को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों के जवान छुटियो से लौटे थे। 3 भरवेली थाना की पुलिस ने एक हट्टा क्षेत्र के ग्राम पाथरी निवासी राजेन्द्र उर्फ राजमल बिरनवार ३७ को मोबाईल सहित ५ हजार रूपए की राशि चोरी करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार भरवेली थाना के ग्राम खुटिया निवासी दीपक ठाकरे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर से राजेेन्द्र बिरनवार के द्वारा मोबाईल और पैसो की चोरी कर ली है। शिकायत पर भरवेली पुलिस ने हट्टा पहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 4 वैश्य महासम्मेलन इकाई बालाघाट द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स नर्स स्टॉप बॉय का सम्मान किया गया । इस दौरान सी एम ओ डॉक्टर पांडे ने सोशल डिस्टेंस कैसे बनाये एवम इस बीमारी से कैसे बचें के बारे में जानकारी दी एवम डॉक्टर निलय जैन द्वारा कोरोना बीमारी से बचने के लिए दवाई के रूप में आर्युवेदिक काड़ा प्रतिदिन पीना बताया गया। 5 भारतीय मजदूर संघ के जिला बालाघाट के जिला उपाध्यक्ष अनिमेष खरे ने बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में रक्तदान करके मनाया। बता दे कि अनिमेष खरे पिछले १२ वर्षों से निरंतर अपना जन्मदिवस जरूरतमंदो को रक्तदान करके मनाते है साथ ही अपने सभी साथीगण को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते है। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कम संख्या में सोशल डेस्टिनेशन का पालन करते हुए रक्तदान किया गया। 6 कोरोना महामारी के बढ़ते चरण को देखते हुए जहां सरकार चिंतित नजर आ रही है वही दूसरी ओर शहर मुख्यालय के सभी चौक चौराहो पर पुलिस कर्मीयो के द्वारा बिना मास्क वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी तरह का नजारा बुधवार को शहर के सभी चौक चौराहो पर देखने को मिला। शहर के काली पुतली चौक, आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक पर कोतवाली पुलिस द्वारा बिना मास्क के वाहन चालको को रोककर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसुला गया। 7 जनपद पंचायत परसवाङा अन्तर्गत वनांचल ग्राम सीताङोगरी व झामझिरिया के ग्रामीणो ने बैहर थाना पहुंच कर ग्राम पंचायत सीताङोगरी के उपसरपंच के विरूद्ध गंभीर आरोप लगाते हुये शिकायत कर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की मांग की है ! ग्राम पंचायत सीताङोगरी व झामझिरिया के ग्रामीणो ने ग्राम के ही उपसरपंच पर लगाकर पुलिस थाना बैहर मे शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है ! बैहर पुलिस थाना पहुंचे ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम सीताडोंगरी व झामझिरिया के ही दस हितग्राहियो का कपिल धारा योजना अन्तर्गत कूप निर्माण हेतु २.३० लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी जिस पर ग्राम के उपसरपंच द्वारा ये कहकर की कुप निर्माण मेरे द्वारा स्वीकृत कराया गया है यदि ये कूप मेरे द्वारा नही बनवाया गया तो इसे निरस्त करवा दुंगा और अपने आप को ठेकेदार बताकर कूप की राशि ३० -३० हजार रुपए की राशि सभी हितग्राहियो से वसूलकर कूप निर्माण कार्य किया जिसमे लोगो के कूप धस रहा है उक्त उपसरपंच द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया गया है 8 परसवाङा- तहसील मुख्यालय परसवाङा सुबह तकरीबन ९रू१५ बजे के बाद हुई जोरदार बारिश से जहां घंटे भर जनजीवन अस्त रहा वही जोरदार बारिश होने के चलते परसवाड़ा का मौसम सुहाना हो गया परंतु घंटे भर की हुई जोरदार बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने की खबरें भी हैं ! गुरुवार की सुबह घंटे बाद हुई जोरदार बारिश के चलते क्षेत्र के किसानो मे भी धान रोपाई को लेकर तैयारीयो का दौर जारी है ! गुरूवार की सुबह लगातार घंटे भर तक अच्छी बारिश से ग्राम परसवाङा के वार्ड नंबर 14 व वार्ड नंबर 16 मे पानी भरने की खबरे हैं ।


खबरें और भी हैं