नगर सरकार के लिए वोटिंग मध्यप्रदेश में नगर सरकार चुने जाने के लिए आज दूसरे चरण में 43 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 21% वोट पड़ चुके हैं। मुरैना में बसपा की महापौर प्रत्याशी को पुलिस ने खदेड़ दिया। वह अपने पक्ष में मतदान कराना चाह रही थीं। 5 नगर निगम- रतलाम, मुरैना, देवास, रीवा और कटनी में वोट डाले जा रहे हैं। 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में भी मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कुल 214 निकायों के लिए 6 हजार 829 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं सिंधिया के सरकारी ‘महल’ में घुसा बारिश का पानी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्यामला हिल्स में अलॉट हुए बंगले में पानी भरने का VIDEO मंगलवार को सामने आया है। VIDEO शनिवार देर रात का है, जब बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर गार्ड रूम में भर गया। दूरदर्शन कॉलोनी और उसके आसपास इकट्ठा हुआ पानी तेज बहाव के साथ निचले हिस्से में बने सिंधिया के बंगले तक पहुंचा। सुबह नगर निगम के कर्मचारियों ने पहुंचकर बंगले से पानी निकाला। हालांकि, जोन प्रभारी मयंक जाट और एएचओ रमाकांत ने इससे इनकार किया है। ग्वालियर में महिला का 8 साल तक शोषण ग्वालियर में एक महिला की मांग में सिंदूर भरकर 8 साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, दुष्कर्म के बाद जब महिला गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। आरोपी इसके बाद भी नहीं रुका और महिला के न्यूड VIDEO वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार रेप करता रहा। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे मारने के लिए जहर भी खिलाया था। जिस पर वह हॉस्पिटल में भर्ती रही थी। महिला ने SSP ग्वालियर अमित सांघी से मामले की शिकायत की है। ग्वालियर के कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सिंगरौली में एनसीएल की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. वहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें एक चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामला सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत कॉलोनी का है. जयंत कॉलोनी में एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने सालों से अवैध कब्जा कर रखा था. उसे हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस और एनसीएल के सुरक्षा गार्ड पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसककर्मी घायल हो गए दादा धूनीवाले की समाधि स्थल पर पहुंच रहे श्रद्धालु आज गुरु पूर्णिमा पर खंडवा के दादाजी धाम में लाखों की संख्या में श्रद्वालु दर्शन के लिए आ रहे है। बीते दो दिन से यहां अन्य राज्य, प्रांतों से श्रद्वालु निशान यात्राएं लेकर आ रहे है। पूरे शहर में ढ़ोल-नगाड़ों का गर्जना जारी है। भज लो दादाजी का नाम, भज लो हरिहर जी का नाम की धून गूंज रही है। इसी बीच लंगर के रुप में भंडारे भी शुरु हो गए, जहां श्रद्वालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती है।