मनोरंजन
12-Jan-2023

शाहरुख ने अपना आइकॉनिक सिग्नेचर पोज भी दिया ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है। शाहरुख खान शो के पहले दिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे। शाहरुख इस ऑटो एक्सपो में हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 को लॉन्च करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने DDLJ का गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम गुनगुनाया। यही नहीं शाहरुख ने अपना आइकॉनिक सिग्नेचर पोज भी दिया। अमरीश पुरी सिनेमा के सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन अमरीश पुरी की आज 18वीं पुण्यतिथि है। UNHONE 22 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में आने के लिए पहला ऑडिशन दिया तब ये कहकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया कि उनका चेहरा पथरीला सा है हीरो के रोल में नहीं जचेंगे। फिर वो राज्य कर्मचारी बीमा निगम में सरकारी नौकरी पर लग गए। 20 साल से ज्यादा वहीं रहे फिर 40 की उम्र के आसपास बतौर विलेन फिल्मों में कदम रखा। बस यहीं से उनकी जिंदगी बदली और वे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे। राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग गुपचुप की शादी बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है जिसमें राखी आदिल के साथ हाथ में मैरिज सर्टिफिकेट लिए नजर आ रही हैं। स्वरा भास्कर ने नोज पियर्सिंग का दर्द किया बयां बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों रायपुर में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के दौरान किरदार में पूरी तरह से परफेक्ट लुक हासिल करने के लिए स्वरा ने नोज रिंग पहनी थीं। कारीगर बुलवाएं गए। सेट पर ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की नोज पियर्सिंग हुई। स्वरा ने इस वीडियो में कहा कि जस्ट टू प्रूफ.. हम शूट के दौरान कितनी मेहनत करते हैं दर्द और कष्ट भी झेलते हैं।


खबरें और भी हैं