व्यापार
16-Aug-2019

1 हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन स्वतंत्रता दिवस के बाद खुले शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती तेजी के बाद गिरावट का रुख दिखाई दिया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 72 अंक की तेजी के साथ 37,383.00 के स्तर पर खुला. इसी तरह 50 अंक वाला निफ्टी 14 अंक चढ़कर 11,043.65 के स्तर पर खुला 2 भारतीय रिजर्व बैंक की जांच में साफ हुआ है कि संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस के पूर्व प्रबंधन ने कुछ प्रमुख समितियों ने पिछले कुछ सालों के दौरान कोई बैठक नहीं की. 3 इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी का फायदा घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. पिछले करीब 20 दिन से पेट्रोल के रेट में गिरावट का रुख जारी है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह पेट्रोल व डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये पुराने स्तर पर ही बने रहे. 4 फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. रेलवे मंत्रालय ने रेल वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों का ओवरटाइम का अलाउंस बढ़ाकर लगभग डबल कर दिया है. इसे रेलवे में इंसेटिव बोनस कहते हैं. यह कर्मचारी को तब मिलता है जब वह ओवरटाइम करता है. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ अर्थव्यवस्था की हालत और उसे सुधारने के लिए उठाने वाले कदमों की समीक्षा की.सूत्रों ने बताया कि प्रोत्साहन पैकेज को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें नई नीति फ्रेमवर्क और कर कटौती भी शामिल है.


खबरें और भी हैं