राष्ट्रीय
26-Aug-2023

मोदी चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिलकर भावुक हुए: कहा चांद पर लैंडर जहां उतरा वह शिवशक्ति पॉइंट कहलाएगा 23 अगस्त को हर साल भारत नेशनल स्पेस डे मनाएगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह ISRO के कमांड सेंटर में चंद्रयान-3 टीम के वैज्ञानिकों से मिले। यहां उन्होंने 3 घोषणाएं कीं। पहली- 23 अगस्त को हर साल भारत नेशनल स्पेस डे मनाएगा। दूसरा- चांद पर लैंडर जिस जगह उतरा वह जगह शिव-शक्ति पॉइंट कहलाएगी। तीसरी- चांद पर जिस जगह चंद्रयान-2 के पद चिन्ह हैं उस पॉइंट का नाम तिरंगा होगा। मदुरै रेलवे यार्ड पर खड़ी प्राइवेट बोगी में आग लगी तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास रामेश्वरम जा रही ट्रेन की प्राइवेट बोगी में आग लग गई। ट्रेन लखनऊ से रवाना हुई थी। मदुरै कलेक्टर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। मृतक उत्तर प्रदेश के हैं।  सोनिया-राहुल आज से दो दिन के श्रीनगर दौरे पर: सोनिया गांधी शनिवार को श्रीनगर जाएंगे। राहुल गांधी भी शुक्रवार को लद्दाख से श्रीनगर पहुंच गए हैं। श्रीनगर में राहुल हाउसबोट और होटल में दो दिन आराम करेंगे। मां-बेटे का दो दिन का यह दौरा बिल्कुल निजी बताया जा रहा है। यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। IIT बॉम्बे को गुमनाम डोनर ने दिए 160 करोड़ रुपए IIT बॉम्बे को एक गुमनाम डोनर से 160 करोड़ रुपए का दान मिला है। IIT के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने कहा भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है कि कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है। USA में आम चलन है मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी यूनिवर्सिटी को कोई ऐसा डोनेशन मिला है जहां डोनर गुमनाम रहना चाहता है। सड़क हादसे में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू घायल हरियाणा के नूह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर और कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर सवार एक शख्स सहित कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


खबरें और भी हैं