क्षेत्रीय
19-Jun-2020

1 सम्पूर्ण देश में जारी कोविड-19 के प्रकोप एवं भारत चीन की सीमा पर शहीद हुये देश के लाड़ले सपूतों की शहादत को नमन करते हुए जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपना जन्मदिन न मानने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि आगामी 21 जून को नकुलनाथ का जन्मदिवस है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं स्नेही कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह समारोह व आयोजन न करें। उन्होंने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जिले वासियों का आभार माना है। 2 संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी की अध्‍यक्षता में आज मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 से बचाव के लिये जिले में किये जा रहे कार्यों और जिला अस्पताल द्वारा आम जन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, संयुक्त संभागायुक्त अरविन्द यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी. रामटेके सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त चौधरी ने छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रामटेके को निर्देश देते हुये कहा कि वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुये आर.टी.पी.सी.आर. मशीन जिले में शीघ्र स्थापित कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें और जिले में कोविड-19 टेस्टिंग लैब शीघ्र प्रारंभ करायें। वाइट- 3 नगर निगम की टीम, पुलिस बल एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को प्रेस कांप्लेक्स स्थित खादी ग्राम उद्योग की दुकान को आज खाली करवाया गया । खादी ग्रामोधोग ने यह दुकान निगम को सौंप दी है लेकिन दुकान के संचालक ने दुकान खाली नहीं की जिसके बाद निगम के आदेश आने के बाद दुकान खाली करवाई । वाइट- 4 जनपद पंचायत पांढुर्णा की ग्राम पंचायत धनौरा के ग्राम उत्तमडेरामाल और ग्राम पंचायत छाबड़ी के ग्राम कुर्सीढाना टोला का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है । शुक्रवार को कलेक्टर द्वारा पांढर्ना के दो मोहल्लों को कं टेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया। जिसके बाद अब जिले ंमें 27 मेें से 17 ही कं टेनमेंट क्षेत्र बचे हैँ। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 31 कोरोना पाजिटिवों में से दो की मौत हो चुकी है और 4 घर जा चुके है जबकि 12 व्यक्तियों के ठीक होने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम कोरंटाइन सेंटर भेजा गया है। जबकि 13कोरोना पाजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को पांढुर्णा के कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में अभी तक की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर सुमन ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.अशोक भगत को निर्देश देते हुये कहा कि जून माह के अंत तक ऑक्सीजन सहित सौ बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये । कोविड केयर सेंटर में अभी से पर्याप्त मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों की व्यवस्था करते हुये नियमित रूप से साफ-सफाई और अन्य आवश्यक कार्य कराये जायें । उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये सिविल अस्पताल पांढुर्णा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर पांढुर्णा के कोविड केयर सेंटर को कोविड अस्पताल की तरह उपयोग में लाया जायेगा, । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम पांढुर्ना मेघा शर्मा, और चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित था । ब्रेक 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कमिश्नर संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कलेक्टर सहित सभी विभाग प्रमुखों की मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं एवं कोरोनावायरस के अंतर्गत चल रहे कार्य को लेकर समीक्षा की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । 7 जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत सीईओ सी एल मरावी द्वारा समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सचिव, उपयंत्री, एडीओ पीसीओ उपस्थित रहे इस दौरान मनरेगा , ग्रामीण आवास योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई । 8 बारिश का मौसम शुरू हुआ और पहली बारिश में ही सडक़ों के हाल बेहाल हो गए। जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा स्वामी से छाबड़ी भुतहा तक जानी वाली पीएम ग्राम सडक योजना के तहत तीन किमी तक बनाई गई थी जो अब जर्जर हो चुकी है यह सडक़ 2015 में बनाई गई थी। इस साल पहली बारिश होते ही इस सडक़ की हालत खराब हो गई वहीं एक अन्य सडक़ जीएम कांपलेक्स अािफस डुंगरिया से चार नंबर को जाती है जिससे होकर स्कूल, अस्पताल तक लोग जाते हैं। इस सडक़ पर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 9 छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा गांधी गंज में शनिवार की साम पांच बजे राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने चीन सीमा में शहीद हुए जवानों को मौन श्रृद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद चीन द्वारा निर्मित सामनों के बहिष्कार की शपथ ली जाएगी। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक सुदेश सिंह की उपस्थिति रहेगी। जिनसे गांधींगंज के ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा की जाएगी। 10 कोरोनावायरस में भी काम करने वाले नगर निगम द्वारा संचालित उड़ान बसों के ड्राइवर कंडक्टर द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं नगर निगम से ज्यादा से ज्यादा राहत राशि प्रदान करने हेतु अपील की है गौरतलब है कि विगत दिनों प्रवासी मजदूरों को उनके निवास स्थान पर पहुंचाने में बस ड्राइवरों ने अहम भूमिका निभाते हुए कार्य को अंजाम दिया गया था जिसके तहत ड्राइवर कंडक्टर की हालत परिवारिक स्थिति खराब होने की वजह से शासन प्रशासन मध्यप्रदेश शासन से राहत राशि की मांग की वाइट- राम लखन त्रिपाठी ब्रेक 11 एसएएफ बटालियन में आज 11 एसएएफ कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान कमांडेंट धर्मराज मीणा असिस्टेंट कमांडेंट पर्वत सिंह मसराम ने सभी को शाल श्री फल और मोमेंटो देकर विदाई दी गई । 12 प्राइवेट बस वाहन चालक एवं कंडक्टर के द्वारा आज दादाजी धूनीवाले मंदिर के पास में एकत्रित होकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसमम्ति से कार्य़कारिणी के नामांकन के लिए जबलपुर भेजा जाएगा । बाईट 13 राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आज चार फाटक क्षेत्र में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया साध ही चीना सामनों का बहिष्कार करने का संकल्पलिया गया । इसके साथही शहीद हुए 20 जवानो को श्रद्दांजिल दी गई । 14 गरीबों को प्रतिमाह मिलने वाला किफायती गेहू, चावल, शक्कर, तेल अभी तक मिलना शुरू नही हुआ है। जबकि राशन का यह अनाज एक तारीख से बंटना शुरू हो जाता है, और 21 तारीख तक बंटता है। जिले के साढ़े सात सौ से अधिक राशन दुकानों के पास अनाज नहीं पहुंचा है। जानकारी के अनुसार शासन इस बार राशन स्थानीय स्तर पर ही नया गेहूं देने का निर्णय कर चुकी है। जिसके कारण अभी तक राशन वितरित करने में देरी हो रही है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि कुछ ग्रामीण दुकानों में अनाज का उठाव हो गया है।


खबरें और भी हैं