खेल
18-Oct-2019

1 बांग्लादेश क्रिकेट टीम नवंबर के पहले हफ्ते में भारत दौरे पर आ रही है, जहां दोनों टीमों के बीच पहले तो 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। गुरुवार को टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान कर दिया गया। 2 पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनकी पत्नी फरहीन पर गुरुवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। मनोज की पहली पत्नी संध्या प्रभाकर ने फर्जी तरीके से दिल्ली स्थित फ्लैट बेचने का आरोप लगाते हुए मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कराया। संध्या लंदन में रहती हैं। उनका आरोप है कि मनोज और फरहीन ने शिकायत करने पर भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। 3 पूर्व जूनियर वर्ल्ड चौम्पियन बॉक्सर निखत जरीन ने अगले साल होने वाले ओलिंपिक क्वालिफायर्स से पहले भारतीय टीम में चयन के लिए एमसी मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की मांग की है। उन्होंने इसके लिए खेल मंत्री किरेण रिजिजू को पत्र लिखा। मैरी कॉम ने हाल ही में रूस में खत्म हुए वर्ल्ड चौम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। 4 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए नामित सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान सीरीज पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम सरकारों की अनुमति के बिना नहीं बनते हैं। इस पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करना है। 5 डेनमार्क ओपन में गुरुवार का दिन भारत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। एक ही दिन में तीन भारतीय खिलाड़ी और दो भारतीय जोड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई। वर्ल्ड चौंपियन पीवी सिंधु, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा हार गए। वहीं सात्विकसाईराज रेंकीरेड्‌डी-चिराग शेट्‌टी की जोड़ी भी हार गई।


खबरें और भी हैं