दुल्हन ने दूल्हे को मारा थप्पड़ उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दुल्हन ने अपने होने वाले पति को स्टेज पर ही पीट दिया। दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन के गले में वर माला डाली, वैसे ही दुल्हन ने लगातार 4 से 5 थप्पड़ दूल्हे के गाल पर जड़ दिए। इसके बाद वहां से चली गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा काफी नशे में था और ठीक से स्टेज पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। दूल्हे के दोस्त मजाक कर रहे थे, इसी बात पर दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने दूल्हे को पीट दिया। दलित छात्र से पैर चटवाने का टप्क्म्व् रायबरेली में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर छह दबंगों ने 10वीं के दलित छात्र की बेल्ट और बिजली केबल से खूब पिटाई की। इतना ही नहीं उससे अपने पैर भी चटवाए। दबंगों ने कहा कि हमें पहचानते नहीं हो क्या? साथ ही गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे। ये घटना बीते शुक्रवार की है, लेकिन रविवार को वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। मांझी बोले- धार्मिक जुलूसों पर रोक लगे बिहार के पूर्व ब्ड और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने अब धार्मिक जुलूस को लेकर बयान दिया है। धार्मिक जुलूस को देश की अखंडता और एकता के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने च्ड नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ब्ड नीतीश कुमार से देश में धार्मिक जुलूस बंद करने की मांग की है। भिवानी में मजार पर चले हथौड़े हरियाणा के भिवानी में मंदिर या मजार के विवाद को हवा देने का प्रयास हुआ है। ढ़ाणा रोड के धार्मिक स्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भगवाधारी युवक एक मजार को तोड़ कर यहां पर राम भक्त हनुमान की प्रतिमा लगाते नजर आते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जहां मजार पर हथौड़े चल रहे हैं, वहां मंदिर के उद्घाटन का बोर्ड लगा है। अंदर मजार कैसे है, एसपी इसकी जांच कराने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस को मामले से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है।