क्षेत्रीय
17-Aug-2020

1. भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला पोला त्योहार इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते फिका नजर आएंगा। क्योकि कोरोना बिमारी के बढ़ते कदम को देखते हुए सोशल डिस्टेस्टिंग के तहत सभी पर्व कुछ लोगो की उपस्थिति मे ही मनाया जाएगा। इस पर्व की तैयारिो के लिए सोमवार को शहर के बाजारो मे खरीददारी के लिए भीड़ नजर आई। बताया गया कि पोला पर्व के दिन किसान बैलो की पूजा अर्चना करते है। 2. बालाघाट जिले की बैहर तहसील में लगभग १० घंटे की बारीश में सम्पूर्ण बैहर जलमग्न हो चुका है। बात करे हम नगरीय क्षेत्र की तो यहा भारी वर्षा कें चलते हालात अत्यंत दयनीय नजर आ रहा है बैहर नगरीय झेत्र के वार्ड क्रमांक ८ में मोदी नगर मे पानी भर जाने के कारण दर्जनो मकान पानी में धराशाई हो गये है 3.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास की चाह में घर के जेवर तो बिके ही साथ ही कर्जदार भी हो गए हैं। इतना सब करने के बावजूद अभी भी मकान में कुछ कार्य शेष ही है। महंगाई के इस दौर में ढाई लाख से परिवार के लिए पक्का मकान बना पाना संभव नहीं है। सरकार को भी इस विषय में सोचना चाहिए। यह कहना प्रधानमंत्री आवास योजना के उन हिग्राहियों का है, जिन्हें योजना के तहत किस्तों में ढाई रूपए मिल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके आवास पूर्ण नहीं हो पाए हैं। 4. दक्षिण बैहर के वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा लगाई गई फसलों को जंगली जानवरो के द्वारा नष्ट किया जा रहा है। एैसे मे आदिवासियो के सामने भूखे रहने की नौबत आ सकती है जिस संबध मे आदिवासियो ने मुख्यवनसंक्षक के समक्ष ज्ञापन सौपा। बताया गया कि दक्षिण बैहर के वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में बंदर ,चीतल, सुवर बिल्ली इत्यादि जानवरों के द्वारा धान मक्का , तिल्ली,कोदो, कुटकी इत्यादि फसलों को बर्बाद कर किसानों को आर्थिक रूप से छति पहचा रहें हैं । 5. तिरोड़ी क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक मे सोसल डिस्टेंसिग का पालन नही हो रहा और प्रतिदिन लग रही है लंबी कतार। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण बालाघाट जिले में तेजी से फैल रहा है बावजूद इसके जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा तिरोड़ी में रोज ही खासी भीड़ जमा हो जाती है और बैंक मैनेजर या स्टाफ द्वारा लोगो को ना ही सोसल डिस्टेंसिग का पालन करने कहा जाता है और ना ही मास्क लगाने अगर ऐसा ही रहा तो कोरोना संक्रमण फैलने से रोका नही जा सकता। 6. बालाघाट। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अतंर्गत सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने वृत बालाघाट के ग्राम कुंडे, भालवा, सुसवा, खपराझरी, मोहगांव खुर्द, करियादंड, मडक़ामडंई, खोड सिवन एवं ग्राम तिवडी मे छापामार कार्यवाही कर 75 हजार 750 रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है। जिले की संयुक्त टीम द्वारा लाहन का सेम्पल लेकर आबकारी अधिनियम के अतंर्गत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 7. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 123 वीं बटालियन, भरवेली में जवानों ने 74 वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया। वाहिनी मुख्यालय के क्वार्टर गार्ड पर कमांडेंट कमलेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान वाहिनी की द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सांखला, राहुल डी सेठ, उप कमांडेंट, अरविंद कुमार वाथरे, डोमनिक एमजी तथा अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे। 8. बालाघाट। जिले में रविवार को 7 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 16 अगस्त को देर रात में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में सात मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 5 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढक़र 44 हो गई है।


खबरें और भी हैं