क्षेत्रीय
27-Jul-2020

1 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सोमवार को कक्षा बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी । इसमें छिंदवाड़ा जिले से प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दो विद्यार्थियों ने गणित-विज्ञान विषय समूह से आठवां एवं दसवां स्थान हासिल किया है , इस वर्ष जिलें में पिछले वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत कम 73.85 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि प्रदेश की टॉप टेन प्रावीण्य सूची में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र प्रतीक शिरके ने कुल 500 में से 483 अंक लाकर आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। जबकि फ्लावरवेल उच्चतर माध्यमिक विदयालय चांदामेटा की छात्रा आफरीन फातिमा सिद्दीकी ने 500 में 481 अंकल लाकर दसवां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही जिले में 9 विदय़ार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन किया है। 2 जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट की स्थिति बन गई है। दो दिनों में करीब 12 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 111 से संख्या 123 पहुंच चुकी है। अब भी 812 सैंपल रिपोर्ट लंबित हैं। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है जबकि 88 मरीजों के ठीक होने की खबर है। 3 सावन सोमवार की पूजा महाकाल मंदिर में सावन के चौथे सोमवार के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है भोलेनाथ की मूर्ति का अभिषेक एवं सुंदर आकर्षक फूल मालाओं से सजाया गया है सोमवार के दिन सावन के इस पावन अवसर पर भक्तों द्वारा मोक्ष धाम महाकाल मंदिर एवं पातालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। 4 ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे शासकीय निर्माण कार्यों में जमकर मनमानी चलती है। जांच के नाम पर अधिकारियों की कार्रवाई में महीनों गुजर जाते हैँ । दरअसल, मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सारंगबिहरी हायर सेकंडरी स्कूल में 62 लाख की लागत से बनाए जा रहे दो प्रयोगशाला एवं दो अतिरिक्त कक्षों के निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। शिकायत है कि निर्माण कार्य के लिए जरूरी क्यूब टेस्ट की अनदेखी की जा रही है और डस्ट का भी जरूरत से तीन गुना ज्यादा प्रयोग हो रहा है। हालांकि इस मामले में पीडब्लयूडी पीआईयू एसडीओ लक्ष्मीकांत गुप्ता का कहना है कि अधिक डस्ट का प्रयोग फिसलन कम करने के लिए मिट्टी पर डाली जा रही है और निर्माण की गुणवत्ता की परख राष्टीय स्तर की प्रयोगशाला, एनएबीएल में करवाई जाएगी और कमी निकली तो बना बनाया ढांचा गिरा दिया जाएगा। 5 भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बंद होने के मामले में कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपा गया। संघ के साथ सभी सहायक कंपनी में काम करने वाली महिलाओं भी साथ रहकर समर्थन की। संघ का कहना है कि शाही एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाली महिलाओं की रोटी रोजी सिर्फ उसी से चलती है इसीलिए प्रशासन से निवेदन है कि कंपनी को बंद ना किया जावे। 6 पिछले दिनों तामिया क्षेत्र में बारिश के साथ आफत भी बरसी। ऐसी बारिश जिसमें सैकड़ों की संख्या में वृक्षों को जमीन से उखाड़ दिया, बिजली के तीन दर्जन से अधिक पोलों को गिरा दिया। दरअसल तामिया क्षेत्र में झिरपा से मटकुली के बीच शनिवार की देर शाम चार बजे आए तूफान से सागोन के पेड़ उखड़ कर सडक़ों पर आ गए। 35 बिजली के पोल उखड़े तो 40 गांवों की बिजली डप हो गई। तामिया से पिपरिया जाने वाले वाहन पर गिरे पेड़ से वाहन टीन के डिब्बे की तरह पिचक गया। तूफान थमा तो राहत कार्य शुरू हुए और बिजली विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने रातोरात काम करके पोल गाड़े। अधीक्षण यंत्री एसआर यमदे ने बताया कि सुबह साढे 9 बजे तक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई थी। 7 सोमवार को अखिल भारतिय विद्यार्थी परिषद इकाई पांढुर्णा व सौसर द्वारा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा में जीएच रायसोनी यूनिवर्सिटी मे आंदोलन और प्रदर्षन किया गया । विद्यार्थी परिषद द्वारा यह आन्दोलन युनिवर्सिटी प्रशाशन के द्वारा लगातार छात्रों को इंस्टॉलमेंट में फीस के लिए दबाव डाले के विरोध में आन्दोलन किया गया। जिसके परिषद के कार्यकर्ताओ को यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने अंदर बुलाया गया एवम् मेनेजमेंट ने परिषद से एक सप्ताह का समय मांगा ताकि वह मैनेजमेंट बोर्ड से वार्तालाप कर के परिषद् की समस्त मांगो को पूरा करने का आश्वाशन युनिवर्सिटी प्रशसन द्वारा दिया गया। आन्दोलन में मुख्यरूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नमन पवार , पांढुर्णा नगर अध्यक्ष हरीश सांबारे , सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 8 पांढुर्ना नगर पालिका परिषद अंतर्गत डंपयार्ड को हटाए जाने के मामले में लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए गठित 6 पार्षदों की टीम ने सोमवार को डंपयार्ड सहित कचरा ढोने वाले वाहनों की जांच की। टीम में पार्षद पिंटू कोल्हे, सतीश बाम्बल, किशोर धोटे, मदन भांगे, नरेंद्र ठाकुर सहित नपा के इंजीनियर तेज सिंह गौतम शामिल रहे। डंपयार्ड को हटाए जाने को लेकर पहले ही सत्तापक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों ने आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। और आरोप लगने के बाद से अब तक डंपयार्ड हटाए जाने का काम बंद रहा। इस दौरान कचरा परिवहन में भी अधिक ट्रिप लगाकर अधिक भुगतान की भी आशंका जताई जा रही है। जिसकी पार्षदों द्वारा जांच पूरी होने तक भुगतान रोकने की मांग की गई है। 9 जुन्नारदेव नगर पालिका से लगी हुई ग्राम पंचायत दतलावादी के वार्ड नंबर 14 एवं 15 विगत 40 वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी। जिसके कारण बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 10 मोहन नगर वार्ड क्र 46 कावेरी पार्क में विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकता एंव वार्ड वासियो द्वारा पार्क में सफाई कर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विजय पाटिल ,विनय ताठे ,हनी साहू ,सुनिल सोनी ,मथुरा प्रसाद सोनी जी,अनू डेहरिया ,पुनीत मालवी ,प्रेम शर्मा शामिल रहे। 11 विश्वकर्मा कनोजिया लोहार महिला समाज द्वारा ग्राम जमुनिया में एक तीन साल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सोमवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर फाँसी की माग की गई । इस दौरान मंजुला विश्वकर्मा ,आकांशा विश्वकर्मा,समाज के वरिष्ठ सदस्य बलराम विश्वकर्मा, पूर्व सचिव राम विश्वकर्मा , पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा ,युवा अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा उपस्तिथ थे। 12 अशासकीय शाला संघ के सदस्यों द्वारा आज अमर जवान शहीदों की स्मारक पर पहुंचकर सलामी दी गई एवं उन्हें श् कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कारगिल दिवस के अवसर पर सदस्यों द्वारा रविवार को लॉक डॉउन होने के कारण सोमवार को देश के जवानों को नमन किया गया। इस अवसर पर समस्त अशासकीय शाला संघ जिला अध्यक्ष रणधीर राम का ताम्रकार व सदस्य उपस्थित रहे। 13 जुन्नारदेव स्टेट बैंक से कोरोनावायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है ‌।बैंक के खुलते ही लंबी कतारों में लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े रहते हैं । बैंक परिसर में फिजिकल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसको बैंक के सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बैंक गेट के बाजू में आधार कार्ड लिंक कराने का कार्य संचालित किया जा रहा है। बैंक के जिम्मेदार अधिकारी व सुरक्षा प्रहरी यह सब देखने के बाद उदासीनता बरत रहे हैं। 14 बारहवीं के परीक्षा परिणामों में नौ विद्यार्थियों ने भी जिला स्तर की मेरिट सूची में अपना नाम शामिल कर जिले, और अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। कुल प्राप्तांक 500 अंकों का है जिसमे हॅयूमेनिटीज समूह से गुनगुन पवार ने 455अंक, पूनम यादव ने 451 अंक प्राप्त किए। विज्ञान समूह, गणित बायो में संकेत म्हात्रे ने 479 अंक, अथर्व डबली ने 475 अंक, करूणा बोरबन ने 474 अंक प्राप्त किए। कामर्स ग्रुप में मनस्विनी सहारे ने 467 अंक और मनस्वी कर्मवार ने 459अंक प्राप्त किए। कृषि समूह में पंकज धुर्वे ने 468 अंक और फाइन आर्ट समूह में श्यामकली ने 438 अंक प्राप्त किए। 15 रेलवे स्टेशन छिन्दवाडा में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के द्वारा समस्त रेलवे कर्मचारियों एवं विभागाध्यक्ष को कोरोना संक्रमण में लाक डाउन के दौरान मालगाड़ी का कुशलतापूर्वक परिचालन करने के लिए प्रसंशा पत्र प्रदान किया। रेलवे जोनल सलाहकार समिति सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और उनकी तरफ से प्रसंशा पत्र सभी रेलवे विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों को प्रदान किया। रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी ने बताया कि संकटकाल में सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा लगातार राशन किट , पीपीई किट,थर्मल स्कैनर, मास्क एवं सेनेटाइजर बाँटा गया ।


खबरें और भी हैं