क्षेत्रीय
04-Jul-2023

MP में चोरों का धावा परिवार पर किया हमला | EMS TV 04-Jul-2023 #katninews #chori #mpnews MP के कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप इलाके में देर रात ढाई बजे चार अज्ञात बदमाशों ने शर्मा परिवार के घर पर धावा बोलते हुए पति पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला किया और आलमारी में रखे गहने नगदी लूट ले गए । गंभीर रूप से घायल माता पिता के 14 वर्षीय बेटे सत्या उर्फ़ गुल्लु शर्मा ने किसी तरह पड़ोसियों को आवाज देकर घटना के बारे में बताया l वारदात में 4 बदमाश शामिल थे जिन्होंने रात के तकरीबन 2:30 बजे घर में घुसकर सो रहे मनीष शर्मा पत्नी पूनम शर्मा बेटा सत्या शर्मा पर चाकू से हमला बोल दिया l और घर में रखे जेवर लूटकर फरार हो गए। #katninews #chori #mpnews #hindinews #crime_news


खबरें और भी हैं