खेल
04-Dec-2019

1 मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार (6 दिसंबर) से होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इसके लिए भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें मंगलवार को हैदराबाद पहुंच गईं. 2 भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच दक्षिण अफ्रीका में होना है. भारत की कप्तानी शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है. वेस्टइंडीज, नामीबिया और जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे हैं. 3 आईसीसी विश्व कप के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए ऑलराउंडर विजय शंकर के लिए अच्छी खबर है. विजय शंकर को रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है. बाबा अपराजित टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं. 4 रू मेजबान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन शानदार शतक जमाए. केन विलियम्सन ने 104 और रॉस टेलर ने 105 रन की नाबाद पारी खेली 5 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की जानकारी दी है.


खबरें और भी हैं