खेल
09-Aug-2019

1 पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख के लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर हैं. 2 आईसीसी विश्व कप के बाद पहली बार वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे भारत और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार (8 अगस्त) को बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों ही टीमें विश्व कप के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. 3 भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने गुरुवार को ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को वनडे टीम में लाने की वकालत की है. 4 भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही है. दिनेश कार्तिक, विजय शंकर जैसे कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो चुकी है. वहीं, नवदीप सैनी, राहुल चाहर जैसे युवा टीम में एंट्री कर रहे हैं. 5 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने स्टीवन स्मिथ को फिर से टीम का कप्तान बनाए जाने के किसी भी संभावना से इनकार किया है. स्मिथ की एक साल के प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है.


खबरें और भी हैं