मनोरंजन
28-Mar-2022

पत्नी पर किया जोक, एक्टर ने जड़ दिया थप्पड़ लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी चल रही है। इसी दौरान मंच पर आए क्रिस रॉक ने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया। जिसके बाद विल अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। विल ने रॉक को वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर मत लाना। क्रिस रॉक अमेरिकन कॉमेडियन हैं। कलेक्शन में तीसरे दिन 35 फीसदी की गिरावट तेलुगू सिनेमा के दिग्गज कलाकारों जूनियर एनटीआर और रामचरण की मौजूदगी के बावजूद फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगू संस्करण का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शुक्रवार के बाद से लगातार गिरते जाने से फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। माना जा रहा है कि फिल्म की जरूरत से ज्यादा लंबाई, फिल्म की कहानी में भावनाओं की कमी और इसके संगीत व संवादों का फिल्म ‘बाहुबली 2’ के तरह हिट न हो पाना, इसके कलेक्शन पर सीधा असर डाल रहा है। नरगिस फखरी ने लिया था बॉलीवुड से मेंटल हैल्थ ब्रेक बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने कुछ साल पहले अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था। अपने करियर की शुरुआत में नरगिस ने फिल्म 'रॉकस्टार' से सबके दिलों को छू लिया था। उसके बाद नरगिस कुछ और फिल्मों और आइटम नंबर्स में नजर आईं, लेकिन वो जलवा नहीं दिखा पाईं जो उन्होंने अपनी पहली फिल्म में दिखाया था। इसलिए उसके बाद उन्होंने कुछ दिन फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया और अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया। हालांकि नरगिस अब भारत वापस आ गई हैं और जल्द साउथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।


खबरें और भी हैं