क्षेत्रीय
आष्टा नगर में सुबह - सुबह आज एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जहां आष्टा से कुछ किलोमीटर दूर सतनगरी के पास से निकली पपनाश नदी में नहाने गए युवकों की टोली में से 2 युवक की डूबने से मौत हो गई इस दौरान नदी में डूबे दोनो युवक के शव को बाहर निकाल कर शासकीय अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया जहां दोनो युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ....