राष्ट्रीय
16-Sep-2019

1 भाषा के लिए जलीकट्टू से भी बड़ा आंदोलन करेंगे - कमल हासन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने की अपील का कई नेता विरोध कर रहे हैं। फिल्मों से राजनीति में आए कमल हासन ने सोमवार को कहा कि कोई शाह, सम्राट या सुल्तान इस वादे को अचानक से खत्म नहीं कर सकता।हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन तमिल हमेशा हमारी मातृभाषा रहेगी। 2 अब अयोध्या वार्ता कमेटी मध्यस्थता करेगी राम जन्मभूमि विवाद को हल करने के लिए अयोध्या वार्ता कमेटी मध्यस्थता करेगी। इसमें हिंदू और मुसलमान दोनों नेताओं को शामिल किया जाएगा। 3 उम्मीद से भी बुरे हैं जीडीपी आंकड़े - आरबीआई गवर्नर भारतीय​​ रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि हाल में आए आर्थिक ग्रोथ के आंकड़े अनुमान से कमजोर हैं. उन्होंने बताया है कि 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट उनके लिए सरप्राइज था. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि खाद्य महंगाई दर को लेकर कोई चिंता नहीं है. 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावरू125-125 सीटों पर लड़ेंगी राकांपा और कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने बड़ा ऐलान किया है। पवार ने कहा है कि प्रदेश की 288 सीटों में से कांग्रेस और राकांपा बराबर-बराबर यानी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। 38 सीटें छोटे सहयोगी दलों को दिए दी जाएंगी। 5 चीन के 7 जंगी जहाज हिंद महासागर में मौजूद चीन के सात युद्धपोत हिंद महासागर में नजर आए हैं। इन्हें भारतीय नौसेना के टोही विमानों पी-8आई ने ट्रैक किया और तस्वीरें लीं। अमेरिका निर्मित पी-8आई विमान पनडुब्बी रोधी खुफिया प्रणाली से लैस हैं। चीन का 27 हजार टन वजनी और विमानवाहक युद्धपोत जियान-32 सितंबर की शुरुआत में दक्षिण हिंद महासागर में श्रीलंका के पास देखा गया है। 6 राम मंदिर की पहली ईंट शिवसैनिक रखेगा- उद्धव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया। सोमवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ने कहा कि शिवसैनिक राम मंदिर की पहली ईंट रखने के लिए तैयार हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उद्धव ने राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। 7 भारत की तेल आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होगा - पेट्रोलियम मंत्री सऊदी अरब में आरामको के तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आग लग गई है. इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरामको के अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि भारत को आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होगा. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 8 भुवनेश्वर में होगी त्ैै की प्रतिनिधि सभा की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की अगली बैठक 23 अक्टूबर को भुवनेश्वर में होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, दतत्त्रे होसबोले, कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य और सुरेश सोनी समेत सभी बड़े अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. 9 पाकिस्तान ने बालाकोट में सीजफायर का किया उल्लंघन भारतीय सेना के मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। देर रात पाकिस्तान की ओर से बालाकोट के मेंढर सेक्टर में गोलाबारी की गई। भारत की ओर से इसका कड़ा जवाब दिया गया। 10 सेंसेक्स 262 अंक गिरकर 37123 पर शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 261अंक की गिरावट के साथ 37,123 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 72 प्वाइंट नीचे 11003पर हुई। विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे तेल के रेट बढ़ने की वजह से बाजार में बिकवाली हावी हुई।


खबरें और भी हैं