क्षेत्रीय
06-Jul-2020

कभी कभी अधूरा ज्ञान राजनेताओं पर भारी पड़ जाता है l वाहवाही लूटने के चक्कर में वे इतिहास को ही बदल देते है l ऐसा ही एक तजा मामला सामने आया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर का सीहोर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय को लाड़कुई में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान अधूरा ज्ञान महंगा पड़ गया l अधूरे ज्ञान के चलते रवि मालवीय आतंकवाद को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करा गए l दरअसल रवि मालवीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे l इस बीच उन्होंने सांसद और लालकिले पर हुए आतंकवादी हमले में पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए हमले के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया l जोश में रवि मालवीय भूल गए कि दोनों हमलो के समय एनडीए की सरकार थी l और प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी l रवि मालवीय के इस अधूरे ज्ञान को लेकर कांग्रेस नेता अर्जुन आर्य ने उन्हें आड़े हाथो लिया है l भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय का अधूरा ज्ञान चर्चा का विषय बना हुआ है l उनके इस वयान ने कांग्रेस को भाजपा शासनकाल में सांसद और लालकिले पर हुए आतंकवादी हमले का बैठे बिठाये मुद्दा दे दिया है l


खबरें और भी हैं