नई संसद भवन के उद्घाटन का 19 दल बायकॉट करेंगे संसद भवन के उद्घाटन का 8 दलों ने बॉयकॉट किया 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्ष की कुल 9 पार्टियों ने कार्यक्रम का बॉयकॉट करते हुए इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम शामिल होने या न होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। राहुल गांधी और मल्लकार्जुन खड़गे पहले ही कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाने की मांग कर चुके हैं। मोदी कैबिनेट में 10 जून से पहले फेरबदल संभव इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मोदी मंत्रिमंडल में आखिरी फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि 10 जून से पहले फेरबदल हो जाएगा। वहीं संगठन में 10 जून से पहले या फिर 10 जून के बाद बदलाव होगा। कुछ अपवादों को छोड़कर उम्रदराज और कैडर के बाहर के मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया जाएगा। ममता के बाद आज उद्धव से मिलेंगे केजरीवाल दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस अध्यादेश के विरोध में विपक्षी दलों के समर्थन के लिए उनके नेताओं से मिल रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। आज वे मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 147 अंक फिसलकर 61834 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 20 अंको की गिरावट रही यह 18294 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिल रही है।