व्यापार
10-Jun-2020

1#पेट्रोल और #डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला #बुधवार को #चैथे दिन जारी रहा. इस वजह से #देश की राजधानी #दिल्ली में #पेट्रोल का भाव 73.40 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं, #डीजल 71.62 रुपये प्रति #लीटर बिकने लगा है. 2#लॉक डाउन के दौरान भारी नुकसान उठाने वाले #ज्वेलर्स इस सीजन में बचे #शादी के मुहूर्त में कुछ दिनों का लाभ उठाने में जुट गए हैं. #लोन के साथ-साथ #ईएमआई भी दी जाएगी. 3#कोरोनावायरस के कारण #सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश #होटल #इंडस्ट्री पर भारी पड़ रहे हैं. एक #कमरे पर होने वाला खर्च #1000 रुपए तक बढ़ गया है. 1 दिन #रूम खाली रखने की #शर्त भारी पड़ रही है. 4इस साल #देश में करीब 12.7 करोड़ #स्मार्टफोन बिकने की उम्मीद है. यह संख्या 2019 में #बिके 14.5 करोड़ #स्मार्टफोन की तुलना में 12.5ः #कम है. 5#प्रवासियों के लिए रहने-खाने की लागत को देखते हुए #भारत की #वित्तीय राजधानी #मुंबई देश का सबसे #महंगा शहर बन गया है. एक #सर्वे में यह बात #सामने आई है.


खबरें और भी हैं