भटेरा के ग्रामीणों और स्व-सहायता समूह के मछुआरों ने मत्स्य विभाग पहुच सौंपा ज्ञापन भाजपा से लांजी के राजकुमार कर्राहे और बैहर से भगत सिंह नेताम भटेरे का कट्टा पत्ता कटंगी और वारासिवनी पर निगाह एकोड़ी से आलेझरी तक डामरीकरण सडक़ निर्माण करने सौंपा ज्ञापन शहर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत भटेरा आमा तालाब के कब्जा को लेकर ग्राम पंचायत व बालाघाट मछुआ समिति के बीच विवाद थम नहीं रहा है। गुरूवार को ग्राम पंचायत भटेरा सरपंच व वार्ड नंबर २ भटेरा चौकी के पार्षद के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भटेरा व गोल्डी स्व-सहायता समूह के द्वारा बालाघाट मछुआ समिति का पट्टा निरस्त कर ग्राम पंचायत भटेरा के कब्जा में तालाब दिये जाने की मांग को लेकर उप संचालक मत्स्य विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। इसके एक दिन पूर्व बुधवार को बालाघाट मछुआ समिति द्वारा मत्स्य कार्यालय का घेराव कर कब्जा दिये जाने की मांग की गई थी। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी करने में भाजपा ने जारी करने के मामले में कांग्रेस को पछाड़ते हुए 39 नामों की पहली सूची गुरूवार को जारी कर दी। इस सूची में बालाघाट जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार कर्राहे और बैहर विधानसभा क्षेत्र से भगतसिंह नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। लांजी से लगातार तीन चुनाव लडऩे वाले रमेश भटेरे को इस बार टिकिट नहीं दिया गया है।गुरूवार की दोपहर भाजपा ओर से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के लिये पहली सूची जारी की गई। जारी 39 नामों की सूची में जिले के दो विधानसभा क्षेत्र बैहर और लांजी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है लांजी से पार्टी ने नया चेहरे के रूप में राजकुमार कर्राहे को अपना उम्मीदवार बनाया है। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम एकोड़ी से आलेझरी तक तीन किलोमीटर डामरीकरण का कार्य शीघ्र स्वीकृत करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत एकोड़ी के सरपंच प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज टेंभरे ने बताया कि एकोड़ी से आलेझरी तक रोड पूरी तरह जर्जर हो गई है जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। गत दिवस सडक़ की जर्जर हालत को देखते हुये सडक़ निर्माण की मांग को लेकर करीब १० गांव के ग्रामीणों द्वारा सडक़ पर उतरकर आंदोलन भी किया गया। इस दौरान एसडीएम व तहसीलदार ने मौके में पहुंचकर सडक़ का मद परिवर्तन कर सडक़ निर्माण करने का आश्वासन दिया गया। हमारी मांग है कि शीघ्र पक्की सडक़ का निर्माण किया जाये। शासन की मिलिंग नीति के तहत धान का उठाव करने के बाद भी निर्धारित अवधि में नॉन को चांवल जमा नहीं करने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला विपणन अधिकारी द्वारा करीब २४ मिलर्सो को नोटिस जारी किया है। उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की भी कार्यवाही की जा सकती है। वहीं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे मिलर्सो ने बताया कि जिला विणनन अधिकारी द्वारा मनमानी की जा रही है और विपणन कार्यालय से मिलर्सो को धान का आरोह जारी नहीं किया गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान बड़ी मात्रा में गोदामों में रखी हुई है। मिलिंग कर चांवल देने की अंतिम तिथि ३० सित बर निर्धारित की गई है। इस तिथि में धान की मिलिंग होना अब संभव नहीं है इसकी तिथि बढ़ाया जाना चाहिए। लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगा के ग्रामीणों ने लालबर्रा थाना पहुंचकर अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कटंगा मे विगत वर्षों से ग्राम के कुछ लोगो के द्वारा कच्ची-पक्की शराब बिक्री बगैर किसी रोक-टो के की जा रही है जिससे ग्राम के युवा वर्ग एवं मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले व्यक्ति एवं आसपास गांव के लोग ग्राम मे शराब विक्रय होने से शराब के आदि हो रहे है तथा शराब पीकर सड़क पर तथा सड़क किनारे नशे की हालत में पड़े रहेते है जिसकी वजह से ग्रामीण्साों को परेशानियों का साकमना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाये। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अतरी के ग्राम चंदनटोला में १७ अगस्त को प्रात 9 बजे ढूटी नहर में कपड़े धोने गई युवती की डूब जाने से मौत हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार चंदनटोला निवासी 23 वर्षीय युवती विशाखा पिता कैलाश हुमनेकर गांव के समीप से गुजरी ढूटी नहर में कपड़े धोने के लिये गई थी जो अनियंत्रित होकर पैर पिसलने से नहर में जा गिरी जिसकी डूबने से मौत हो गई।