क्षेत्रीय
10-Oct-2020

प्रदेश के 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है । मतदान के पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल चुनावी क्षेत्रों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं । कांग्रेस ने इस उपचुनाव में नया स्लोगन दिया है । जिसमें कांग्रेस की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में बिकाऊ नहीं टिकाऊ विधायक चाहिए का स्लोगन दिया है । स्लोगन के साथ कांग्रेस घर घर जाकर पार्टी के लिए वोट मांग रही है । तो वही बैरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने कांग्रेस के स्लोगन का जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही टिकाऊ । क्योंकि प्रदेश में 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी ने विकास के काम किए और प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य की ओर ले जाने का काम किया है ।


खबरें और भी हैं