सरकार ने यह स्वीकार किया है कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क में करीब 53 फीसदी इक्विपमेंट दो चीनी कंपनियों जेटीई और हुवावे से हैं. बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क में करीब 44 फीसदी इक्विपमेंट (उपकरण और अन्य साजोसामान) चीन की कंपनी जेडटीई से और 9 फीसदी इक्विपमेंट हुवावे से हैं. संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चीनी टेलीकॉम गियर मेकर्स कंपनियों उपकरणों के बारे में सरकार के पास डेटा नहीं है. शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 134.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,845.82 पर और निफ्टी 11.15 अंक नीचे 11,504.95 पर बंद हुआ। बीएसई 220.57 अंक ऊपर 39,200.42 पर और निफ्टी 64.55 अंक ऊपर 11,584.10 पर खुला था। दिनभर की बढ़त को बाजार ने दोपहर के बाद गंवाई और बीएसई दिन के ऊपरी स्तर से 564 नीचे बंद हुआ। बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स का शेयर भी बीएसई में 3.38 फीसदी नीचे बंद हुआ। शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 82 रुपए बढ़कर 51,535 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 236 रुपए बढ़कर 68,378 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कोविड-19 के कारण ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों में धीरे-धीरे तेजी आने लगी है। पेट्रोल-डीजल की बिक्री से इसका संकेत मिला है। इंडस्ट्री के प्रारंभिक डाटा के मुताबिक, सितंबर के पहले हाफ में पेट्रोल की बिक्री कोविड-19 से पहले के स्तर पर पहुंच गई है। मार्च में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ी थी। इसके बाद सरकार ने मार्च के अंत में देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था। घरेलू डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। पेटीएम ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उसका एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड या अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापसी करेंगे। कंपनी ने कहा कि आपकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है और आप पेटीएम ऐप को सामान्य तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। उधर, गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का वॉयलेशन है। पेटीएम पर इसी के तहत कार्रवाई की गई है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण होटल और उससे जुड़े अन्य कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। जिससे केवल महाराष्ट्र में कारोबार से जुड़े लगभग 60 लाख परिवारों की स्थिति दयनीय हो गई है। भारतीय होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी। अमेरिका की लॉ फर्म रोजेन ने फिर से एचडीएफसी बैंक के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है। यह मुकदमा निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए दायर किया गया है। इससे पहले भी इसी फर्म ने जुलाई में एक मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे से एचडीएफसी बैंक की दिक्कत बढ़ सकती है। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स महाराष्ट्र स्थित प्लांट को बेचने जा रही है। कंपनी प्लांट को चीन की ऑटो कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स को बेचेगी। यह डील लगभग 250-300 मिलियन डॉलर में होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी को अनुमान था कि यह डील इसी साल हो जाएगी, लेकिन सीमा पर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण इसमें और देरी हो सकती है। इससे जनरल मोटर्स को नुकसान हो सकता है। रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ा शापूरजी पालनजी (एसपी) ग्रुप इस समय कर्ज से बोझ तले दबा हुआ है। इससे निपटने के लिए एसपी ग्रुप ने टाटा संस के शेयरों को गिरवी रखकर फंड जुटाने की योजना बनाई थी। इस पर टाटा संस ने अडंगा लगा दिया था। फंड जुटाने से रोकने पर अब एसपी ग्रुप ने टाटा संस को नोटिस भेजा है। आने वाले दिनों में रेल टिकट के दाम बढ़ सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश के व्यस्त स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाने का ऐलान किया है. यूजर चार्ज लगाए जाने का मतलब ये हुआ कि रेल टिकट महंगे हो जाएंगे.भारतीय रेलवे के चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि जिन रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ रही है वहां मामूली यूजर चार्ज लगाया जाएगा. इन जगहों पर विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराए जाने की जरूरत है.