राष्ट्रीय
20-Apr-2021

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दुनिया 6.57 लाख कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 9,813 लोगों की मौत भी हुई। पिछले कुछ दिनों से भारत में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को यहां 2.54 लाख से ज्यादा केस सामने आए। कोरोना की चपेट में नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए हैं. दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. चुनाव आयोग के शीर्ष दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है. देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आर्मी चीफ एमएम नरवणे, डिफेंस सेक्रेटरी और DRDO चीफ से कहा है कि वह डिफेंस, कैंट और DRDO के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं। कोरोना के चलते काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ये एग्जाम 4 मई से होनी थीं। हालांकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं, लेकिन इनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। CISCE ने कहा है कि 12वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही ऑफलाइन मोड में होंगी। दिल्ली में लॉकडाउन की आज पहली सुबह है. बाजार, मॉल, सब बंद रहेंगे लेकिन रेलवे स्टेशन के बाहर की सड़कों पर आज भी भीड़ है. प्रवासी मजदूरों ने सोमवार शाम से ही पलायन शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वजह उनके भतीजे तन्मय फडणवीस हैं, जिनकी कोरोना वैक्सीन लगवाने की फोटो वायरल हुई है। तन्मय की उम्र सिर्फ 21-22 साल बताई जा रही है। जबकि 45 साल से कम उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन तो अभी शुरू ही नहीं हुआ है। तन्मय के वैक्सीन लगवाने पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। आज सेंसेक्स 523.62 अंक और निफ्टी 167.25 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले सोमवार को बाजार बढ़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 882.61 पॉइंट गिरकर 47,949.42 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 258.40 अंक नीचे 14,359.45 पर बंद हुआ था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से शिकस्त दे दी. सीएसके की इस जीत में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अहम योगदार रहा. जडेजा ने अहम मौके पर दो विकेट चटकाए और चार कैच भी लपके. डायरेक्टर करण जौहर ने 'दोस्‍ताना 2' से कार्तिक आर्यन को बाहर कर दिया है। हालांकि, मेकर्स को अब रीकास्टिंग में खासी माथापच्‍ची करनी पड़ रही है। कार्तिक पूर्व में कई हिट्स दे चुके हैं। उसी तरह के कलाकार को लाने में धर्मा प्रोडक्शंस को खासा कैलकुलेशन बैठाना पड़ रहा है।


खबरें और भी हैं