राष्ट्रीय
05-Oct-2019

1 बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र में भारत लगाएगा सर्विलांस सिस्टम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ष्भारत-बांग्लादेश की दोस्ती पूरी दुनिया के लिए बेहतरीन उदाहरण है.ष् वहीं, शेख हसीना ने कहा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा. इस अवसर पर ऊर्जा, कौशल और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े तीन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया. 2 कांग्रेस उम्मीदवार ने जताई महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के नामांकन पत्र पर आपत्ति महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है. नामांकन भी हो चुके हैं. लेकिन शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नामांकन पत्र को लेकर कांग्रेस ने एक आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति की है कि फडणवीस द्वारा प्रस्तुत किए गए शपथ-पत्र के लिए पुराने स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया गया है. 3 पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस खुद ही देश को कांग्रेस मुक्त बनाने में लगी है. अशोक तंवर ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस में ऐसे हैं जो 5 साल तक विदेश में रहते हैं और फिर अचानक प्रकट हो जाते हैं. 4 सीटों के बंटवारे उद्धव ठाकरे ने कसा तंज महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को उनकी जगह दे दी है. इस बयान के अब राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले शिवसेना और बीजेपी नेताओं ने मीडिया के सामने एकता का सुर अलापते हुए कहा था कि हम साथ-साथ हैं. 5 आजम खान को 5 मामलों में मिली अंतरिम बेल रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को पांच मामलों में अंतरिम जमानत मिल गई है. जिला कलेक्ट्रेट रामपुर आजम खान को पांच मामलों में अंतरिम जमानत मिली है. वहीं, अग्रिम जमानत याचिका पर 11 अक्टूबर को सुनवाई होगी. 6 राकेश अस्थाना केस में 9 अक्टूबर को सुनवाई सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े मामले की सुनवाई अब 9 अक्टूबर को होगी. सीबीआई ने इस केस जांच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से और समय मांगा है.हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था. 7 मिजोरम में 23 हजार लोगों को एलपीजी कनेक्शनरू अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिजोरम में 23 हजार लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. अमित शाह ने राजधानी आइजोल में कहा कि 2021 तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा.गृह मंत्री अमित शाह आज मिजोरम दौरे पर हैं. शाह ने मिजोरम में शनिवार को आइजोल में नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. 8 परिजनों को अब 8 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा लड़ाई के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवार वालों को अब 8 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. पहले ये राशि मात्र 2 लाख रुपये थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस राशि में चार गुना इजाफा करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. ये रकम आर्मी बैटल कैजुअलिटी वेलफेयर फंड के तहत दी जाएगी. 9 हांगकांगरू आपात कानून के खिलाफ प्रदर्शन, व्यापक हिंसा और तोड़फोड़ के बाद हांगकांग का पूरा मेट्रो रेल नेटवर्क शनिवार को भी बंद रहा. इसके अलावा दर्जनों शॉपिंग सेंटर, दुकानें, बैंकों को भी बंद रखा गया है. कैरी लाम की नेतृत्व वाली हांगकांग सरकार ने शुक्रवार की सुबह को सार्वजनिक जगहों पर लोगों के चेहरे पर मास्क पहन कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. 10 डीजल की कीमत में 20 पैसे की हुई कटौती कच्‍चे तेल के भाव में नरमी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती दर्ज की गई है. देश की राजधानी दिल्‍ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 29 पैसे कम हुए हैं. वहीं मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. जबकि डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता 20 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.


खबरें और भी हैं