क्षेत्रीय
21-Jul-2022

1 हारे सरपंच को दे दिया जीत का सर्टिफिकेट तमिया जनपद की ग्राम पंचायत चौपना का मामला 2 परासिया रोड पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही सड़कों पर खड़े वाहनों पर हुआ जुर्माना 3 एमएलबी स्कूल में डीईओ ने ली सभी प्रचार्यो की बैठक विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा 4 महापौर बनने के बाद पहली बार गृह ग्राम राजाखोह पहुंचे विक्रम जगह-जगह हुआ स्वागत 1 सरपंच पद के जीते हुए प्रत्याशी ने जीत के बावजूद भी प्रमाण पत्र नहीं मिलने का आरोप लगाया हैं। तमिया जनपद की ग्राम पंचायत चौपाना में सरपंच पद के प्रत्याशी ईश्वर प्रसाद भलावी 134 मतों से आगे रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी हारने वाले प्रत्याशी राजेंद्र कुमार उईके को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया इस संबंध में सरपंच पद प्रत्याशी ईश्वर प्रसाद भलावी के द्वारा गुरुवार को खजरी रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पर उन्होंने मीडिया को जानकारी दी। उक्त मामले को लेकर गोंडवाना पार्टी ने भी लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। 2 परासिया रोड में गुरुवार को यातायात पुलिस के द्वारा सड़कों पर जहां-तहां खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही कुछ वाहनों को जप्त किया गया। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह और उनकी टीम के द्वारा परासिया रोड में नो पार्किंग जोन पर खड़े रहने वाले वाहनों पर यह कार्यवाही की गई थी 3 जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े के द्वारा स्थानीय एमएलबी स्कूल में सभी शासकीय और गैरशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों की विभाग की योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक ली गई थी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण नामांकन साइकिल वितरण हर घर तिरंगा अभियान मैरानथन दौड़ सहित शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। साथ ही संबंधित स्कूल प्राचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर सहायक संचालक आईएम भीमनवार एपीसी गिरिश शर्मा एमएलबी स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी सहित समस्त प्राचार्य बैठक में मौजूद थे। 4 नगर पालिक निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार महापौर विक्रम अहाके अपने गृह ग्राम राजाखोह बुधवार की शाम पहुंचे थे जहां पर उनके परिजनों और पूरे गांव वालों ने महापौर विक्रम आहके का जोरदार स्वागत किया। अदालत ने जंगली सुअर का मांस रखने पर आरोपी को 3 माह की सजा के साथ 10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 10 मई 2016 की है। जहां पर मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा के अमले को डबेरा निवासी रामप्रसाद के कब्जे से जंगली सुअर का मांस होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वन विभाग के अमले ने छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपी रामप्रसाद पिता महेंद्र उइके के पास से वन्यप्राणी जंगली सुअर का मांस जवड़ा और उसके खुर बरामद किए थे। आवारा श्वानों के द्वारा जंगली सुअर के बच्चे का शिकार कर उसे घायल कर दिया गया था। जिसके बाद आरोपी के द्वारा उसे अपने घर लाकर मारकर मांस खाने के लिए रख लिया था। इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवमोहर सिंह के द्वारा आरोपी को तीन माह के कारावास से दंडित किया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अभयदीप सिंह ठाकुर के द्वारा पैरवी की गई थी। एसपी कार्यालय में गुरुवार के दिन लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ऐसे आवेदक जिनके मोबाइल बीते दिनों गुम हो गए थे। उनके द्वारा मोबाइल गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराई गई थी। एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने गुम हुए मोबाइल की पतासाजी की। लगभग 200 मोबाइल साइबर सेल के द्वारा ट्रैक करने के बाद जप्त किए गए थे। जिनकी कीमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है। इन मोबाइलों को एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा गुरुवार को लोगों को वापस लौटाया गया।मोबाइल पाकर लोगो का चेहरा खुशी से खिल गया उन्होंने एसपी विवेक अग्रवाल को धन्यवाद प्रेषित किया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरुवार को निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचित प्रत्याशियों के द्वारा औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया जाएगा ।


खबरें और भी हैं