क्षेत्रीय
29-Apr-2023

इन दिनों मध्यप्रदेश में अप्रैल के महीने में सावन के जैसा सुहाना मौसम बना हुआ है । यहां लगभग मार्च और अप्रैल में एक के बाद एक लगातार बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है । बीते दिनों में राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के आंकड़े दर्ज किए । इतना ही नहीं प्रदेश के भोपाल सीहोर विदिशा सहित अन्य जिलों में मानसून के मौसम की तरह तेज बारिश हुई । इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के चंबल ग्वालियर सागर रीवा नर्मदा पुरम और भोपाल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है । इसके अलावा जबलपुर शहडोल इंदौर उज्जैन में बारिश होने की संभावना जताई है । वहीं राजधानी भोपाल में जिस अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ा करती थी । अब वही अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान मात्र 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है । #mpnews #bhopalnews #hindinews #बारिश_और_ओलावृष्टि #मौसम_विभाग


खबरें और भी हैं