प्रदेश में दलितों और आदिवासियों की हत्या महिला उत्पीड़न शिक्षित बेरोजगारी महंगाई और ओलावृष्टि से परेशान किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया । मुख्यमंत्री निवास के घेराव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तमाम पदाधिकारियों ने मिलकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने सभा को संबोधित किया । सभा को संबोधित करने के बाद तमाम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए निकले । जहां रास्ते में बैरिकेट्स लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को रोक लिया । इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों के बीच झूमा झटकी भी हुई । इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।