बुधवार को देवरी विधानसभा क्षेत्र के गौरझामर थाना के ASI रामलाल अहिरवार का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था। आरोपी के खिलाफ अपहरण शासकीय काम में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया जिसे महज 12 घंटे में ही पुलिस द्वारा चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी को सागर से गिरफ्तार कर देवरी न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है जानकारी के मुताबिक गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई गौरझामर बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन लिए चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी निवासी ग्राम बरकोटी बार-बार पुलिस का सायरन वाला हार्न बजा रहा था। जब एएसआई अहिरवार ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह विवाद करने लगे। इस बीच वे एएसआई अहिरवार को अपने साथ वाहन में उठा ले गए। और उनके साथ मारपीट की थी