स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन ग्राम पंचायत गर्रा में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण और लघु उद्यान का हुआ लोकार्पण डाबरी पुलिस चौकी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड पुलिस ने जब्त किया सामान स्वामी विवेकानंद जयंती विश्व युवा दिवस के अवसर पर बालाघाट जिले के स्कूलों में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी भागीदारी की। जिला स्तर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के प्रांगण में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रेखा बिसेन नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र रावत श्रीमती आयुषी जैन जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव जिला रोजगार अधिकारी श्री अशोक कुमार मेश्राम जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम डाईट प्राचार्य श्री मेश्राम जिला खेल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चौरसिया अन्य विभागों के अधिकारियों उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। शहर मुख्यालय के गर्रा नाका के समीप सड़क किनारे काफी वर्षो से होटल व दुकान लगाकर अपना व परिवार का जीवन यापन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का बुलडोजर चलने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। करीब एक दर्जन से अधिक दुकानदार इस स्थान पर करीब १०-१५ वर्ष पूर्व से दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे थे। गत दिवस प्रशासन द्वारा देर शाम बुलडोजर चलाकर पूरा अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि हमें प्रशासन द्वारा दुकान लगाने शहर में कहीं भी स्थायी जगह मुहैया कराये जिससे हम अपनी रोजी रोटी का इंतजाम कर जीवन यापन कर सकें। दुकान टूट जाने से हमारे सामने वर्तमान में रोजी रोटी का संकट आ गया है। औद्योगिक नगरी आदर्श ग्राम पंचायत गर्रा में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण व पंचायत प्रांगण में लघु उद्यान का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर किया गया। इसके अलावा पंचायत प्रांगण में ही जिला सरपंच संघ का मिलन स मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में जवाहर कृषि विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रदीप कुमार बिसेन इत्यादि मौजूद रहे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट जिले के जंगलों में कुछ समय से नक्सलियों की मौजूदगी बनी हुई है। इसके चलते बीते दो महिनों में ही नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बड़ गई है। १२ जनवरी की सुबह पुलिस दल और नक्सलियों के बीच मुढभेड़ हो गई। जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। वहीं पुलिस टीम ने उनकी सामग्री को जब्त कर लिया है। अंशकालिक कर्मचारीयों को ऐरियस के रूप में मिलने वाली राशि और विगत 7 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान अंशकालिक कर्मचारी संघ बीआरसी कार्यालय बिरसा के सामने हड़ताल पर बैठ गये है। जिन्हे ८ दिन होने के बाद भी मांगो का निराकरण नही किया गया। इसी तरह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियो के पास बैहर विधायक संजय उइके और पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम १२ जनवरी को पहुचे। जिसमें विधायक संजय उइके ने उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मुकेश उईके ने बताया कि अंशकालिक पर विगत कई वर्षों से कार्य करने वाले लिपिक पद भ्रत सफाई कर्मचारी व रसोइयों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। विगत सात महीने से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है ।