मनोरंजन
07-Apr-2022

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया बच्चन का ऐसा वीडियो, मांगी माफी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है, लेकिन उससे पहले नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर जूनियर बच्चन का एक वीडियो रिलीज़ किया है जो काफी चौंकाने वाला है. हमेशा कूल और शांत दिखने वाले अभिषेक इसमें इतने अलग लग रहे हैं कि देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इस वीडियो में अभिषेक बुरी तरह भड़कते दिख रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक से माफी भी मांगी है. वैसे आपको बता दें कि ये एक प्रमोशनल वीडियो है इसलिए इस देखकर ये बिल्कुल ना सोचें कि अभिषेक ने सच में उन लोगों के साथ ऐसा बर्ताव किया है. 17 अप्रैल को होगी शादी रणबीर-आलिया शादी एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की शादी की चर्चा इन दोनों जोरों पर हैं। अब खबर आ रही है कि कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज 13 या 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित 'RK हाउस' में होगी। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे। परिणीति के ठुकराने के बाद आलिया को मिला रोल फिल्ममेकर एसएस राजामौली की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ के पार पहुंच गया है और ये अब भी बॉक्सऑफिस पर मजबूती के साथ खड़ी हुई है. आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले कुछ स्टार्स को अप्रोच किया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था.लिस्ट में पहला नाम परिणीति चोपड़ा का है जिन्हें राजामौली ने राम चरण की लव इंटरेस्ट सीता का रोल ऑफर किया था लेकिन डेट्स न होने के चलते परिणीति ने इस रोल को ठुकरा दिया. परिणीति के ठुकराने के बाद ये रोल आलिया भट्ट को दिया गया और उन्होंने इसके लिए झट से हां कह दिया.


खबरें और भी हैं