मनोरंजन
04-May-2022

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी को महिला के साथ मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. दरअसल, एक महिला हाथी के बिल्कुल आगे खड़ी हुई होती है. वहीं महिला के पीछे हाथी एक दम शांत रहता है. तभी हाथी महिला के साथ प्रैंक करता है. प्रैंक इतना मजेदार होता है कि खुद महिला के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है. हाथी महिला के साथ प्रैंक करते हुए अपनी सूंड से महिला की टोपी उठा लेता है और अपने मुंह के अंदर छुपा लेता है. इसके बाद हाथी शांत खड़ा रहता है. वहीं महिला एक बार को चौंक जाती है और अपनी टोपी खोजने लगती है लेकिन महिला को अपनी टोपी नहीं दिखती है. इसके बाद महिला जब हाथी की तरफ देखती है तो थोड़ी देर में ही हाथी महिला को उसकी टोपी पकड़ा देता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं.


खबरें और भी हैं