इंटरनेशनल मोनटरी फंड (आईएमएफ) की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने दुनियाभर की सरकारों से इकोनॉमी में रिकवरी के लिए और राहत पैकेज देने का आग्रह किया है, जो कोविड-19 महामारी के कारण लिक्विडिटी ट्रैप में फंसी हुई है। एक आर्टिकल में गीता गोपीनाथ ने कहा कि पहली बार 60 फीसदी ग्लोबल इकोनॉमी के सेंट्रल बैंकों की ब्याज दरें 1 फीसदी से भी नीचे आ गई है, जिसमें 97 फीसदी एडवांस्ड इकोनॉमी शामिल है। जबकि, 20 फीसदी सेंट्रल बैंकों की ब्याज दरें निगेटिव हो गई हैं। डाबर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 13.7 फीसदी बढ़कर 2,516 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 2,212 करोड़ रुपए रहा था। रेवेन्यू ग्रोथ का यह आंकड़ा बीते दो सालों में सबसे अधिक है। इसके अलावा सन फार्मा का मुनाफा भी 70.4 फीसदी बढ़कर 1,813 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19.5 फीसदी बढ़कर 481.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल 403 करोड़ रुपए रहा था। इसी दौरान कंपनी के एफएमसीजी बिजनेस में भी 19.8 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली। एशिया के शेर सिंगापुर ने कहा कि वह अगले साल की शुरुआत से 1,000 सिंगापुरी डॉलर को सर्कुलेशन से हटा रही है। देश के सबसे बड़े नोट की प्रिंटिंग बंद कर सिंगापुर मनीलांड्रिंग और आतंकी फंडिंग के जोखिम को कम करना चाहता है। मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने कहा कि अभी से लेकर दिसंबर 2020 तक हर महीने एक सीमित मात्रा में 1,000 सिंगापुरी डॉलर के नोट उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप नोटबंदी का यह कदम उठाया है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 4,574 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में हुए 3,012 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में यह 51.9 फीसदी ज्यादा है। फायदा में इतनी बढ़त इसलिए हुई क्योंकि बैंक ने कम प्रोविजन किया, शुद्ध ब्याज आय बढ़ी और ऑपरेटिंग इनकम बढ़ी। बैंक ने बताया कि उसका अकेले का फायदा 4,574 करोड़ रुपए रहा है। इस साल बैंक के शेयर की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। देश में फार्मा सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर 9 नवंबर को आ रहा है। ग्लैंड फार्मा का इश्यू 9 को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1,490-1,500 रुपए का भाव तय किया है। आईपीओ के ऊपरी भाव यानी 1,500 रुपए के आधार पर कंपनी 6,479 करोड़ रुपए इससे जुटाएगी। लीड मैनेजर में सिटी, नोमुरा और कोटक महिंद्रा बैंक हैं। ऑफर फॉर सेल में 1.93 करोड़ शेयरों की बिक्री कंपनी की प्रमोटर फोसन फार्मा करेगी जबकि एक करोड़ शेयरों की बिक्री ग्लैंड सेलस बायो केमिकल करेगी। एम्पावर 35.73 लाख शेयरों को बेचेगी जबकि निलय कंपनी 18.74 लाख शेयरों को बेचेगी। चीन के सबसे अमीर बिजनेस मैन जैक मा दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने में व्यस्त हैं। वे आजकल अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के सबसे भव्य चार दिवसीय डबल इलेवन शॉपिंग एक्ट्रा वेंगांजा की तैयारी में डूबे हैं। लेकिन उन्हें एक शब्द की कीमत 2.55 लाख करोड़ रुपए के रूप में चुकानी पड़ी। दो हफ्ते पहले मा को किसी तरह शंघाई में एक हाई प्रोफाइल फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म पर चीन के बैंकिंग सिस्टम पर विचार व्यक्त करने के लिए समय मिल गया। बस फिर क्या था, उन्होंने तूफान खड़ा कर दिया। बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 388 रुपए गिरकर 51,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 1,506 रुपए गिरकर 61,179 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। ल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 388 रुपए या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,210 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,755 लॉट के लिए कारोबार हुआ। देश का सर्विस सेक्टर लगातार महीने की गिरावट से उबर गया। बुधवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण के मुताबिक बाजार के बेहतर माहौल और कोरोनावायरस से जुड़ी पाबंदियों में ढिलाई के बाद अक्टूबर में सर्विसे सेक्टर में तेजी दर्ज की गई। इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अक्टूबर में उछलकर 54.1 पर पहुंच गया, जो सितंबर में 49.8 पर था। फरवरी के बाद पहली बार इंडेक्स 50 से ऊपर आया है। इंडेक्स जब 50 से ऊपर रहता है, तो इसका मतलब यह होता है कि संबंधित कारोबारी सेक्टर में तेजी आई है। इसी तरह से इंडेक्स के 50 से नीचे रहने का मतलब संबंधित कारोबारी सेक्टर में गिरावट होता है। इंडेक्स 50 पर रहे, तो मतलब यह होता है कि सेक्टर में कोई बदलाव नहीं हुआ। जेट एयरवेज का शेयर दुनिया में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला एयरलाइंस शेयर बन गया है। जेट के शेयरों ने इस साल निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने आखिरी उड़ान पिछले साल अप्रैल में भरी थी। ज्ञात हो कि कंपनी भारी कर्ज में डूबी हुई है और दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। दूसरी ओर भारत सहित दुनिया की अन्य एयरलाइन कंपनियों के बिजनेस में कोरोना के दौरान भी हल्की ग्रोथ देखने को मिली। अब यह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में भी लौट रही हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को यस बैंक घोटाला मामले में कपिल और धीरज वधावन की जमानत याचिका खारिज कर दी। दोनों डीएचएफएल के पूर्व प्रमोटर्स हैं। उन पर यस बैंक से जुड़े मनी लांड्रिंग का मामला चल रहा है। न्यायमूर्ति सारंग वी कोटवाल की एकल पीठ ने कपिल और धीरज वधावन की जमानत याचिका खारिज करने का आदेश दिया। सीबीआई ने इसी साल 7 मार्च को उन पर मामला दर्ज किया था। यस बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले में उनके साथ यस बैंक के तत्कालीन एमडी और सीईओ राणा कपूर और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। अप्रैल में सीबीआई ने महाराष्ट्र के सतारा से वधावन बंधुओं को हिरासत में लिया था।