इछावर थानांतर्गत ग्राम समापुरा मे 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपी से सांठगांठ कर मामले को हल्के-फुल्के ढंग से ले रही जबकि आरोपी डरा-धमकाकर पिछले 5 वर्षों से गलत काम कर रहा है।दूसरी तरफ एसआई जिनास्तिका ध्रुवे ने पीड़िता द्वारा पुलिस पर लगाए आरोपों को एक सिरे से नकारा है।दरअसल ग्राम समापुरा निवासी शाहरुख़ खां एक विवाहित व्यक्ति है जो पिछले कुछ समय से नाबालिग लड़की को लेकर चर्चा मे है। पीड़ित लड़की अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो पहले तो उसकी सुनवाई नहीं हुई , फिर बाद मे इछावर थाने मे पदस्थ एसआई जिनास्तिका ध्रुवे ने दबाव डाला कि जो मै कहूं वही लिख, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया फिर भी पुलिस एसआई ने दबाव डालकर अपनी मर्जी से आवेदन लिखवाया और उस आवेदन के आधार पर हल्का-फुल्का केस बनाकर आरोपी को संरक्षण प्रदान कर दिया।